मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा
स्नान यात्रा के उपरान्त अस्वस्थ हुए श्री जगन्नाथ जी का हो रहा उपचार
उग्र प्रभा समाचार, छिन्दवाड़ा: ,स्नानयात्रा में भगवान श्री जगन्नाथ जी,श्री सुभद्रा जी एवं श्री बलभद्र जी को धूप में अधिक स्नान करने लू लग जाने के कारण वे अस्वस्थ होने के पर अनासार गृह में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।जहाँ औषधीय जड़ी-बूटियों द्वारा उनके उपचार की विधियाँ चल रही है।इस दौरान श्रीमूर्ति त्रय के दर्शन पट बंद हैं। भगवान जगन्नाथ के भक्त पंडित स्पन्दन आनंद दुबे ने बताया कि छिंदवाड़ा में भी पुरी की परम्परा का निर्वाह किया जा रहा है। इस वर्ष की छिंदवाड़ा जगन्नाथ रथ यात्रा इसलिए भी विशिष्ट है क्योंकि इस बार श्री रंगनाथ स्वामी -तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु से विशेष तौर पर भगवान श्री नारायण, भूदेवी एवं श्रीदेवी की कांस्य धातु से निर्मित नवीन प्रतिमाओं का चल प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी संपन्न किया जाएगा।रथयात्रा,चल स्थापना विधि एवं अनुष्ठान वैदिक विधि से संपादित किए जाएंगे। ज्ञातव्य है कि श्री जगन्नाथ स्थली में विराजित भगवान श्री जगन्नाथ जी,श्री सुभद्रा जी और श्री बलभद्र जी के पावन पुनीत विग्रह श्री जगन्नाथ पुरी के मूल विग्रहों से स्पर्शित हैं।दिव्य रथ के निर्माण का कार्य जारी है..छिन्दवाड़ा श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के संचालक मंडल के राजेंद्र आचार्य द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार आगामी 7 जुलाई,दिन रविवार को निकलने वाली 27 वीं भव्य रथयात्रा हेतु विविध व्यवस्थाएँ तत्परता के साथ की जा रही हैं।