संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
*विभिन्न संस्थाओं की बैठक मे उठा ऑडिटोरियम का मुद्दा*
*ऑडिटोरियम के अभाव मे शहर की प्रतिभाओं को नहीं मिल रहा उचित मंच*
उग्र प्रभा समाचार, छिन्दवाड़ा/शहर की अग्रणी साहित्यिक सांस्कृतिक एवं कला जगत से जुड़ी संस्थाओं के ग्रुप चाय पर गपशप की दूसरी बैठक रविवार शाम को आयोजित की गई | बैठक मे सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शहर मे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए शहर मे एक सुव्यवस्थित ऑडिटोरियम की कमी का मुद्दा उठाया | इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने छिंदवाड़ा मे ऑडिटोरियम के निर्माण की माँग को उठाने के लिए छिंदवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया |शिक्षाविद दिनेश भट्ट की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक मे सदस्यों ने विगत एक माह मे ही शहर मे हुए सांस्कृतिक आयोजनों मे राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रिय स्तर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी लेकिन इन राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए शहर मे सर्व सुविधायुक्त ऑडिटोरियम की कमी महसूस की गई | विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सुव्यवस्थित ऑडिटोरियम की कमी के चलते आयोजन कराने मे आने वाली कठिनाइयों के संबंध मे अपनी बात रखी | ऑडिटोरियम की कमी के चलते शहर की प्रतिभाओं को अपनी कला को दिखने का उचित मंच नहीं मिल पा रहा है | सदस्यों का कहना है की विगत अनेक वर्षों से शहर मे एक ऑडिटोरियम की माँग की जा रही है | अब छिंदवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण संघर्ष समिति के माध्यम से शहर के समस्त सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, साहित्यिक, धार्मिक संस्थाओं को जोड़कर शहर मे सुव्यवस्थित ऑडिटोरियम की माँग जोरशोर से उठाने का निर्णय लिया गया | बैठक मे सर्वसम्मति से छिंदवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक का दायित्व मनोज सोनी एवं सचिन वर्मा को सौपा गया | बैठक मे डॉ टीकमणी पटवारी, श्रीमती गीतांजलि गीत, श्रीमती कीर्ति सोनी, रोहित रुसिया, विश्वेश चंदेल, राकेश राज, अमित सोनी, नीरज चौरसिया सहित शहर के विभिन्न संस्थाओं पदाधिकारी उपस्थित रहे |