Type Here to Get Search Results !

आज स्नान यात्रा के साथ शुरू होंगे श्री जगन्नाथ रथयात्रा के अनुष्ठान

0

       संवाददाता - मोहिता जगदेव

      उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

आज स्नान यात्रा के साथ शुरू होंगे श्री जगन्नाथ  रथयात्रा के अनुष्ठान

श्रीजगन्नाथ रथयात्रा 7 जुलाई,दिन रविवार को भव्यता के साथ संपादित की जाएगी

उग्र प्रभा समाचार ,छिन्दवाड़ा, : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा के अनुष्ठानों  की शुरूआत आज स्नान यात्रा के साथ होगी।  भगवान जगन्नाथ के भक्त पंडित स्पन्दन आनंद दुबे ने बताया की "छिंदवाड़ा जगन्नाथ रथयात्रा" दल का यह 27वां वर्ष है.. सनातन परम्परा के प्रथम धाम श्री जगन्नाथ पुरी में आज भगवान श्री को स्नान वेदी में विराजित कर 108 कलशों से स्नान कराया जाता है इस महोत्सव को देव स्नान यात्रा या स्नान पूर्णिमा कहा जाता है.  धूप में अधिक स्नान करने से उन्हें लू लग जाती है इसके कारण वे अस्वस्थ हो जाते हैं और फिर 15 दिनों तक मंदिर के पट बंद हो जाते हैं . छिंदवाड़ा में भी पुरी की परम्परा का निर्वाह करते हुए भगवानों को एक सौ आठ कलशों द्वारा स्नान कराया जाता है जिससे वे अस्वस्थ हो जाते हैं और फिर उन्हें भी औषधीय उपचार दिया जाता है.स्नानयात्रा की संध्या में भगवान गजानन वेश में दर्शन प्रदान करेंगे. इस वर्ष की छिंदवाड़ा जगन्नाथ रथ यात्रा इसलिए भी विशिष्ट है क्योंकि इस बार श्री रंगनाथ स्वामी -तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु से विशेष तौर पर भगवान श्री नारायण,  भूदेवी एवं श्रीदेवी की कांस्य धातु से निर्मित नवीन प्रतिमाओं को लाया गया है जिनका चल प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी संपन्न होगा,

यात्रा एवं चल स्थापना विधि हेतु द्वारिकापुरी से  आचार्य विजेंद्र शर्मा शास्त्री जी भी पधार रहे हैं और इस तरह से सारे अनुष्ठान वैदिक विधि से संपादित किए जाएंगे ज्ञातव्य है कि श्री जगन्नाथ स्थली में विराजित भगवान श्री जगन्नाथ , श्री सुभद्रा जी और श्री बलभद्र जी के पावन पुनीत विग्रह श्री जगन्नाथ पुरी के मूल विग्रहों से स्पर्शित हैं. दिव्य रथ के निर्माण का कार्य जारी है . श्री जगन्नाथ भक्त देवेश कोल्हेकर ने बताया कि इस बार  श्रीजगन्नाथ रथयात्रा 7 जुलाई,दिन रविवार को भव्यता के साथ संपादित की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ