संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा
कपड़े पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा/ किसी भी कला का यदि सामाजिक सरोकार न हो तो वह निर्थक होती है। इस ही विचार को अपना ध्येय बनाकर नाट्यगंगा रंगमंडल छिंदवाड़ा के द्वारा रंगकर्म के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर निरंतर कार्य किया जाता है। चाहे वो सामाजिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक करना हो या जनसेवा से जुड़े कार्य हों, नाट्यगंगा के कलाकार हमेशा अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। इस ही क्रम में विगत दिवस प्रत्यंचा सृजन समिति और नाट्यगंगा छिंदवाड़ा के सदस्यों ने छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के ग्रामों पलासपानी और छिंदबोह में निर्धन परिवारों को कपड़े, बर्तन, बिस्किट, चॉकलेट, टोपी, गमछे, जूते चप्पल, खिलौने, फल सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित कीं। इन वस्तुओं को पाकर बुजुर्गों, बच्चों, युवाओं सभी के चेहरे खिल गए। उन्होंने कहा कि नाट्यगंगा और प्रत्यंचा समिति के द्वारा हमें वे वस्तुएं दी हैं जिनकी हमें इस गर्मी में बहुत अधिक आवश्यकता थी। विदित हो कि विगत सप्ताह नाट्यगंगा और प्रत्यंचा समिति ने एक अभियान के द्वारा शहरवासियों से ऐसी वस्तुएं लेकर आने के लिए कहा था जो अब उनके उपयोग की नहीं बचीं हैं। इसके अंतर्गत जागरूक शहरवासियों ने उनके पास रखी अनुपयोगी वस्तुओं का भंडार संस्था कार्यालय में जमा करवाया जिसे दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने इन दोनों ग्रामों के जरूरतमंद लोगां तक पहुँचाया। इस अवसर पर नाट्यगंगा अध्यक्ष सचिन वर्मा, सचिव अमजद खान, कोषाध्यक्ष स्वाति चौरसिया, सदस्य अमित सोनी, दानिश अली, अर्शिल चिचाम, हर्ष डेहरिया एवं प्रत्यंचा सृजन समिति के सचिव नितिन वर्मा, राजेश साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। आप भी कर सकते हैं सहयोगसंस्था के सदस्यों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के घर में अच्छी स्थिति में कपड़े, बर्तन, खिलौने, जूते चप्पल, टोपी, गमछे या अन्य कोई वस्तु हो जो अब आपके लिए अनुपयोगी है तो आप इस धोकर साफकर व्यवस्थित तरीके से पैक कर नाट्यगंगा के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके लिए कार्यक्रम प्रभारी नितिन वर्मा से उनके मोबाइल फोन नंबर 9827576489 पर संपर्क कर सकते हैं।