Type Here to Get Search Results !

नवोदित कलाकारों ने किया नाटक का शानदार मंचन

0

  मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा

नाटक *हाथी का खेत* का निर्देशन युवा रंगकर्मी दानिश अली ने किया

नाटक का मंचन हिन्दी प्रचारिणी भवन में किया गया

हाऊसफुल होने के बाद भी दर्शको का रूझान इतना कि कई दर्शकों ने खडे खडे ही देखा पूरा नाटक 

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा/ जिले के एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा के द्वारा विगत 1 मई से नए कलाकारों को रंगमंच से जोड़ने के लिए 45 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नवोदित कलाकारों को विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा अभिनय की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। इस कार्यशाला के दौरान दो नाटकों को भी तैयार किया गया है। जिसमें से पहले नाटक हाथी का खेत का मंचन कल स्थानीय हिन्दी प्रचारिणी भवन में किया गया। इस नाटक की विशेषता यह रही कि इसमें कलाकारों के साथ ही निर्देशक भी नवोदित रहे। यह नाटक नाट्यगंगा के युवा रंगकर्मी दानिश अली के निर्देशन में किया गया। जिन्होंने नाटक के दृश्यों को बहुत ही सुंदरता से गढ़ा जिससे उपस्थित दर्शक सम्मोहित हो गए। नाटक के प्रति दर्शकों का रूझान इतना अधिक था कि हाउसफुल हो जाने के बाद कई दर्शकों ने खड़े होकर नाटक देखा। नाटक की कहानी एक किसान और एक हाथी के इर्दगिर्द चलती है। जंगल में भोजन नहीं मिलने के कारण हाथी गाँव में आ जाता है और किसान के गन्ने के खेत को खराब कर देता है। बहुत सारे घटनाक्रम के बाद किसान को अपनी गलती का अहसास होता है कि इंसानों ने जंगलो को समाप्त कर दिया है इस कारण जंगली जानवरों को मजबूर होकर भोजन और पानी की तलाश में गाँवों में आना पड़ता है। फिर सभी जंगल को पुर्नसंरक्षित करने का संकल्प लेते हैं। इस तरह हास्य परिहास के बीच यह नाटक एक बड़ी सीख दर्शकों को देता है। नाटक में गीत एवं संगीत अमित सोनी, संगतकार अमजद खान, वेशभूषा स्वाती चौरसिया, प्रकाश व्यवस्था नितिन वर्मा, मंच निर्माण हर्ष डेहरिया, अर्शिल चिचाम, अतुल, कुलदीप, युवराज , साहिल, सहनिर्देशन अवंतिका सिंगपुरे, शिवानी मंगरोले और सहयोग राकेश राज, हेमंत नांदेकर, अंकित खंडूजा तथा मार्गदर्शन संस्था अध्यक्ष सचिन वर्मा ने किया।
इन्होंने किया अभिनय

इस नाटक में ओजस्वी सूर्यवंशी, शिवांश श्रीवास्तव, अदितांश चौरसिया, तीर्थ तिवारी, रिद्धिमा चोरकर, राज सूर्यवंशी, नभ बचले, वरेण्यम नागले, मणिका मालवीय, आरोही रत्नाकर, वेद श्रीवास्तव, विहान चोरकर, स्नेहा सर्यवंशी, वंशिका गढ़ेवाल, शाम्भवी गुप्ता, धैविक सूर्यवंशी, अनादि सोनी, किंजल साहू, श्रीरज कोल्हे, रियार्थ सूर्यवंशी, तनिष्का सूर्यवंशी, जान्हवी सनोडिया, ओजस राजलानी, आदित्य राज गढ़ेवाल, समद्धि सूर्यवंशी ने शानदार अभिनय किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ