Type Here to Get Search Results !

15 जून को होगा शरबत-ए-आज़म का मंचन

0

संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा

15 जून को होगा शरबत-ए-आज़म का मंचन

45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का होगा भव्य समापन

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा/ जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा विगत 1 मई से 45 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन आगामी 15 जून की शाम एक भव्य नाटक के मंचन के साथ होगा। इस कार्यशाला में 50 नए प्रतिभागियों को चयनित किया गया था जिन्होंने इन 45 दिनों में अभिनय की बारीकियां सीखने का प्रयास किया। विगत 7 जून को 25 बाल कलाकारों के द्वारा हाथी का खेत नाटक का मंचन किया गया। और अब 15 जून को नए एवं पुराने 35 कलाकारों के द्वारा एक अदभुद नाटक शरबत-ए-आज़म का मंचन किया जाएगा। यह मंचन स्थानीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सायं ठीक 6 बजकर 55 मिनिट पर किया जाएगा। मंटो की कहानी से प्रेरित इस नाटक का लेखन सचिन वर्मा और पंकज सोनी ने किया है। जिसका निर्देशन सचिन वर्मा कर रहे हैं। यह नाटक एक ऐसे काल्पनिक गाँव की कहानी है जहां पर एक चमत्कारिक कुआं है जिसका पानी शरबत की तरह मीठा है। छिंदवाड़ा के रंग इतिहास में यह पहला नाटक होगा जिसमें एक साथ गीत, संगीत, नृत्य, हास्य, दुख, व्यंग्य आदि सब कुछ होगा। इस नाटक में अमित सोनी और राकेश राज ने अपने गीतों से चार चाँद लगाए हैं। गीतों को अमित सोनी ने ही संगीतबद्ध किया है। और अमित सोनी, राकेश राज, अमजद खान, सचिन वर्मा, अर्पणा पाटकर, यामिनि पाटकर ने स्वर दिया है। नाटक में सहयोग करने अंबाला हरियाणा से तरूण जलोटा और ग्वालियर से ऐश्वर्य दुबे छिंदवाड़ा आए हुए हैं जो प्रकाश व्यवस्था और मंच सामाग्री निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही नितिन वर्मा, स्वाति चौरसिया, रोहित रूसिया, सुवर्णा दीक्षित, वैशाली मटकर, नीरज सैनी आदि सहयोग कर रहे हैं। नाटक के निर्देशक सचिन वर्मा ने कहा कि इस नाटक में कई ऐसे प्रयोग किए जा रहे हैं जो अभी तक छिंदवाड़ा में नहीं देखे गए हैं। नाटक के गीतों को उच्च स्तरीय स्टूडियों में रिकार्ड किया गया है। प्रोफशनल फोटोग्राफर्स ने नाटक के पूर्व के फोटो लिए हैं। पोस्टर में भी नए प्रयोग किए गए हैं। वेशभूषा एवं मेकअप के लिए भी वरिष्ठ रंगकर्मी छिंदवाड़ा आने वाले हैं। कुल मिलाकर दर्शकों को इस नाटक में वो सब देखने को मिलेगा जो अभी तक उन्होंने नहीं देखा है। संस्था के कलाकारों ने छिंदवाड़ा के रंगप्रेमियां से शीघ्र ही अपना स्थान सुरक्षित करने की अपील की है। जिसके लिए 8989919400 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। 

ये कलाकार कर रहे हैं अभिनय

इस नाटक में सोनू बोनिया, लीलेन्द्र वासनिक, हर्ष बिंझारे, कुलदीप विश्वकर्मा, लक्षिता वर्मा, फाल्गुनी इंदुलकर, मुग्धा काकड़े, अदिती राकेश, पूनम बचले, नभ बचले, अवंतिका सिंगपुरे, विराट पाटिल, श्रेया वर्मा, अर्णिका जैन, अतुल तिरगाम, प्रभदीप सिंग, प्रज्ञा सिसोदिया, युवराज जमोरे, साहिल शाह, नमन चंद्रवंशी, गुंजन मेटेकर, वंशिका चौरसिया, सार्थक सूर्यवंशी, विदुषी नागले, अवनि सोनी, स्वाती चौरसिया, अर्शिल चिचाम, अंकित खंडूजा, दानिश अली, अमजद खान, हर्ष डेहरिया, हेमंत नांदेकर आदि अभिनय कर रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ