छिंदवाड़ा के वीर सपूत अमर शहीद कॉरपोरल स्व.विक्की पहाड़े को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कलेक्टर श्री सिंह व एसपी श्री खत्री सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद स्व.श्री पहाड़े के घर पहुंचकर अर्पित की भावभीनी श्रध्दांजलि
=======================================================
छिंदवाड़ा / उग्र प्रभा
जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में हुए हमले में शहीद हुए छिंदवाड़ा जिले के वीर सपूत अमर शहीद कॉरपोरल स्व.विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से हवाई पट्टी इमलीखेड़ा लाया गया। यहां उनके पार्थिव शरीर को वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी और जवानों ने प्राप्त किया और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में उनका पार्थिक शरीर पूरे ससम्मान काफिले के साथ छिंदवाड़ा के नोनिया करबल स्थित उनके घर लाया गया।
शहीद कॉरपोरल स्व.विक्की पहाड़े को उनके घर पर जिले के कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, एएसपी श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.(सेवानिवृत्त) श्रीमती जया जेवियर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, शहीद के परिजनों, पूर्व सैनिकों और गणमान्य नागरिकों ने पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रध्दांजलि दी। जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा परासिया नाका, सत्कार तिराहा, शहीद अमित ठेंगे चौक से जेल तिराहा, फव्वारा चौक, गोलगंज, छोटी बाजार, पुराना पावर हाउस, दुर्गा माता मंदिर चौक होते हुए पातालेश्वर मोक्षधाम पहुंची, जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद कॉरपोरल स्व.विक्की पहाड़े का अंतिम संस्कार किया गया। इस भावुक क्षण में शहीद को मुखाग्नि उनके 5 वर्षीय पुत्र ने दी। इस दौरान उनके परिजनों और गणमान्य नागरिकों के साथ ही वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पूरे समय मौजूद थे। शहीद की अंतिम यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा और सभी ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए शहीद कॉरपोरल स्व.विक्की पहाड़े को अश्रुपूरित श्रृध्दांजलि अर्पित की।