Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री सिंह नें कृषि अधिकारीयों की ली समीक्षा बैठक खरीफ तैयारी की दिये सख्त निर्देश

0

 कलेक्टर श्री सिंह नें कृषि अधिकारीयों की ली समीक्षा बैठक खरीफ तैयारी की दिये सख्त निर्देश

 छिंदवाड़ा / उग्र प्रभा / कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह द्वारा जिले के समस्त कृषि के  मैदानी अमले को खरीफ की तैयारियों  की समीक्षा की एवं आवश्यक मार्गदर्शन देते हुये कहा कि सभी मैदानी अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी ईमानदारी से निभाये एवम् किसान हित में कार्य करे


, सभी फील्ड स्टाफ़ अपने क्षेत्र में कृषि आदानों की माँग अनुसार पूर्ति सुनिश्चित करायें साथ ही उनके क्षेत्र में पंचायतों में जो नाडेप टाँका बने हैं उनमे तकनीकी मार्गदर्शन देकर पंचायतों से व्यवस्थित ढंग से भरवाकर उसकी जैविक खाद बनवायें जैविक/ प्राकृतिक खेती को बढ़ाये  और पंचायतों को स्वच्छ बनाये।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ  मुकरी कृषि वैज्ञानिक आई ए आर आई दिल्ली द्वारा ज़िले में मक्का के क्षेत्र में उन्नत किस्मों के उपयोग एवं देश में मक्का फसल की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के लिये जिले के किसानों,कृषि विभाग के अधिकारियों एवम् कृषि वैज्ञानिकों की सराहना करते हुये  जिले के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जिले की संभावनाओं अनुसार बीज की उन्नत किस्मों और उन्नत तकनीकी पर जानकारी दी गई। उपसंचालक कृषि छिंदवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा खरीफ सीजन की समस्त तैयारियों पर विभाग के मैदानी अमले से  समीक्षा की गई। उपसंचालक कृषि ने समस्त फील्ड स्टाफ को निर्धारित लक्ष्य अनुसार समय सीमा में मिट्टी के नमूने ऐप के माध्यम से प्राप्त करने के निर्देश देते हुये समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि किसानों को मिट्टी परीक्षण के महत्व को समझाते हुए मिट्टी स्वास्थ कार्ड की अनुशंसा अनुसार सन्तुलित उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह किसानों को देने हेतु निर्देशित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ विजय पराड़कर ने किसानों को उन्नत किस्मों का उपयोग करने के साथ ही संतुलित मात्रा में नाइट्रोजन फ़ॉस्फ़ोरस पोटास ( NPK) उर्वरकों के साथ ही जिंक सल्फेट का उपयोग करने की सलाह दी गई । डॉ पराड़कर ने कहा यहाँ किसान प्रति एकड़ में 4से 5 बैग तक यूरिया डालते हैं जो की फसल एवम् मिट्टी के स्वास्थ दोनों को लिये नुक़सानदेह है अतः संतुलित उर्वरकों का उपयोग कि सलाह किसानों को दी।कार्यक्रम के कृषि विज्ञानकेंद्र चंदनगांव के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ ध्रुव श्रीवास्तव एवम् कृषि विज्ञान केंद्र देलाखारी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ आरसी शर्मा ने भी प्राकृतिक खेती एवम् मिल्लेट्स फ़सलो को बढ़ावा देने को कहा ।संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल श्री कमल जैन उपसंचालक कृषि एवम आई टी की टेक्निकल टीम द्वारा वर्चुअल माध्यम से एम पी किसान एप के माध्यम से किसान पंजीयन का विस्तृत प्रशिक्षण समस्त स्टाफ को दिया गया एवम् उनके प्रश्नों का समाधान किया गया

।इस अवसर पर कृषि अभियान्त्रिकी द्वारा मिल्लेट्स की आइसक्रीम/ शॉफ़्टी मशीन का नवाचार एवं ड्रोन का प्रदर्शन भी कलेक्टर सहित सभी आधिकारियों/ कर्मचारियो ने देखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ