पीआईयू महा प्रबंधक की निष्क्रियता के चलते जिले मे पीएमजीएसवाई सडक निर्माण कार्य समयावधि पर नही हो रहे पुर्ण
छिंदवाड़ा / उग्र प्रभा / प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महा प्रबंधक की शिथिलता के चलते जिले मे निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ठेकेदार समयावधि में पुर्ण नही कर पा रहे हैं बारिश के नजदीक ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है समय रहते हुए पीआईयू के अधिकारी गहरी नींद में सोते नजर आ रहे हैं ठेकेदारों के द्वारा 4 वर्षों में भी सडक निर्माण कार्य पुर्ण नही किया गया जिन क्षेत्रों में सडक कार्य लंबित समयावधि में प्रगति पर वहा निर्माण कार्य घटिया और निम्न गुणवत्ता पुर्ण लीपा पोती की तरह किया जा रहा है पीआईयू अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता पुर्ण सुधार नही किया जा रहा है क्षेत्र की जनता में ठेकेदार एवं पीआईयू के अधिकारियों पर भारी आक्रोश है।पीआईयू महाप्रबन्धक अतिरिक्त प्रभार में होने के कारण छिंदवाड़ा जिले में निर्मित सडकों को समयावधि पर नही करा पा रहे हैं।जिले के सभी विकासखंड में चल रहे सडक निर्माण की यही स्थिति बनी हुई है
अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम थांवडी कला सें घुघारला खुर्द 22 किंमीं सडक चार बर्ष सें अधुरी
थांवडी कला सें घुघारला खुर्द 22 किंमीं सिवनी जिले को जोडने वाली सड़क चार बर्ष सें अधुरी प्रशासन ठेकेदार पर मेहरवान है वीआरएस निर्माण एंजेसी के द्वारा सन 2020 सें निर्माण कार्ये किया जा रहा है चार साल बीत जाने के बाद भी पचास प्रतिशत निर्माण कार्य नही हो पाया समयावधि रहते हुए विभाग के द्वारा एंजेसी पर किसी प्रकार का दबाब बनाया जाता न नोटिस जारी की जाती बारिश का समय नजदीक आते एंजेसी को नोटिस जारी किया जा रहा है निर्माण एंजेसी वीआरएस दो बार टर्मीनेट होने के बाद पुनः एंजेसी को मौका दिया जा रहा है जिसकी शिकायत बार बार महाप्रबंधक को उग्र प्रभा समाचार सहित अन्य अखबारों में खबर प्रकाशन एव फोन के माध्यम सें अवगत कराया जा चुका है अमरवाडा एसडीएम खेमकरण धुर्वे ने जीएम को फोन पर नाराजगी जताई घटिया सडक निर्माण को लेकर उग्र प्रभा संपादक नीलेश डेहरिया कई बार महा प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को अवगत करा चुके हैं।
पुलिया बनाने वाले को पेटी पर दिया ब्रिज निर्माण का कार्य
पौनार और घुघारला खुर्द मे निर्मित हो रहे करोड़ों राशि के ब्रिज का टेंडर शिवपुरी जिले के ठेकेदार पुनीत श्रीवास्तव को टेंडर हुआ लेकिन श्रीवास्तव ने पुलिया बनाने वाले छोटी मोटी ठेकेदारी करने वाले के हाथों में ब्रिज निर्माण का काम पेटी पर सौप दिया है जो धीमी गति के साथ घटिया और निम्न गुणवत्ता पुर्ण निर्माण किया जा रहा है।
मुख्य मार्ग सें पिपरिया मानु घुघरला कला बनने वाली रोड पर ठेकेदार धडल्ले के साथ डस्ट और एमसेंट का कर रहे उपयोग
पौनार डुंगारिया मुख्य मार्ग से पांच किलोमीटर आगे पिपरिया मानु घुघरला कला सडक मेंटनेंस डामरीकरण का टेंडर हुआ ठेकेदार के द्वारा घटिया निम्न गुणवत्ता का डामरीकरण किया गया है पटरी पर रोड लेवल से मुरम पुराई नही किया गया और वेलर चलवा दिया गया है रोड लेवल सें मुरम की पुराई नही हुई है कुछ जगह सडक के किनारों पर बाल निर्माण किया जा रहा है जिसमे डस्ट और एमसेंट का धडल्ले से उपयोग किया जा रहा है आदिवासी ग्रामीण अंचल क्षेत्र होने का फायदा ठेकेदार के द्वारा उठाने का प्रयास किया जा रहा है