Type Here to Get Search Results !

छिंदवाड़ा का वीर जवान विक्की पहाड़े देश की सेवा करते हुए आंतकी हमले में हुए शहीद

0

 देश के सपूत हमारे छिंदवाड़ा जिले के लाल नोनिया-कर्बल निवासी जवान कॉरपोरल विक्की पहाड़े को भावभीनी श्रद्धांजलि 


 वायुसेना के काफ़िले पर आतंकी हमले में हुए शहीद


🇮🇳 देश के वीर जवान विक्की पहाड़े अपने पीछे पाँच साल का बेटा पत्नी समेत अपना हरा भरा परिवार को छोड़ गये

छिंदवाड़ा /उग्र प्रभा / विगत 4 मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे जिनको सेना के हेलीकाप्टर से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहा देर रात तक एक जवान कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े जो की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे  जो की बुरी तरह से जख्मी थे उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दे शहीद हो गए🇮🇳 पूरी वायुसेना और देश को उनके शौर्य और पराक्रम पर गर्व है , शहीद जवान कॉरपोरल पहाड़े अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र और पत्नी समेत अपने परिवार जन को छोड़ गए


, जहां आपको बता दे की पहाड़े घर के इकलौते पुत्र और बेटे थे जिनकी 3 बहने भी है ❗

🇮🇳 देश के वीर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित 😭🙏😭🙏जय हिंद*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ