Type Here to Get Search Results !

ग्रामीणों को बाँटी दैनिक उपयोग की वस्तुएँ

0

 संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

प्रत्यंचा सृजन समिति और तारिणी पंजाबी सेवा समिति के द्वारा बांटी गई दैनिक उपयोग की वस्तुएँ 

 इस अवसर पर नाट्यगंगा के अध्यक्ष सचिन वर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा/ सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था प्रत्यंचा सृजन समिति और तारिणी पंजाबी सेवा समिति के द्वारा विगत दिनों छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड ग्राम पलाशपानी, धनेगाँव, सेमरटोला, आमाझिरी एवं अन्य ग्रामों में निर्धन परिवार के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान कीं। संस्था के सचिव नितिन वर्मा ने बताया कि समिति के सदस्यों के द्वारा इन गांवो के निर्धन परिवारों को चप्पलें, दैनिक उपयोग के कपड़े, साड़ियॉं, खिलौने और खाने पीने की सामाग्री बांटी गई। समिति सदस्यों ने ये सामाग्री शासकीय स्कूलों, पंचायत कार्यालय सहित मार्ग में चल रहे ग्रामीणों को एवं घर घर जाकर वितरित की। जिन्हें पाकर ग्रामीण बहुत खुश हो गए। सभी ने दोनों समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रत्यंचा सृजन समिति के सचिव नितिन वर्मा, तारिणी पंजाबी सेवा समिति से श्रीमति निर्मला घेई, शासकीय शिक्षक राजेश साहू, धनेगाँव के पंचायत सचिव सुरेश कोचे, नाट्यगंगा के अध्यक्ष सचिन वर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ