Type Here to Get Search Results !

अब विज्ञापनों में दिखेंगे नाट्यगंगा के कलाकार

0

संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाडा

अब विज्ञापनों में दिखेंगे नाट्यगंगा के कलाकार

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा/ जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था नाट्यगंगा रंगमंडल छिंदवाड़ा जिले में रंगकर्म के प्रशिक्षण, प्रदर्शन और प्रचार के लिए कटिबद्ध है। इस ही क्रम में संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष  फिल्म और थियेटर एक्टिंग की वर्कशॉप आयोजित की जाती है। जिससे प्रशिक्षित कलाकार न सिर्फ रंगमंच अपितु फिल्म एवं टीवी में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। इस वर्ष की एक्टिंग वर्कशॉप के प्रतिभागियों को वर्कशॉप समाप्त होने के पहले ही डिजीटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। कल अभिनय कार्यशाला के 16वे दिन देश की सुप्रसिद्ध डिजीटल मार्केटिंग कंपनी ब्लूमैक्स बिजनेस सॉल्यूशन के डायरेक्टर और फाउंडर अक्षय जैन और करण बत्रा ने नाट्यगंगा की एक्टिंग वर्कशॉप के नए और पुराने कलाकारों का ऑडिशन लिया और उनका चयन किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन चयनित कलाकारों को विभिन्न विज्ञापनों में अभिनय करने, कटेंट बनाने आदि में अवसर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन दोनों अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को डिजीटल मार्केटिंग के संबंध में बारीकी से जानकारी दी। जैसे डिजीटल मार्केटिंग क्या है, इसकी स्क्रिप्ट कैसे बनती है, इसमें कैसा अभिनय किया जाना चाहिए, टार्गेट ऑडियंस की पसंद का ध्यान कैसे रखा जाता है आदि। जिससे सभी प्रतिभागी बहुत ही रोमांचित हुए उनका कहना है कि नाट्यगंगा की एक्टिंग वर्कशॉप अभी पूरी भी नहीं हुई है और हमें इतने अच्छे अवसर मिलने लगे हैं तो वर्कशॉप पूरी होने के बाद क्या क्या होगा। कार्यक्रम का संचालन स्वाति चौरसिया ने किया जो स्वयं डिजीटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में सचिन वर्मा, अमजद खान, हेमंत नांदेकर, दानिश अली, अमित सोनी, अंकित खंडूजा, हर्ष डेहरिया आदि उपस्थित रहे। 

इन्होंने दिया ऑडिशन

श्रेया वर्मा, ओजस राजलानी, अर्णिका जैन, अतुल तिरगाम, रिद्धिमा चोरकर, विहान चोरकर, प्रभदीप सिंग, प्रियम कपले, स्नेहा सूर्यवंशी, राज सूर्यवंशी, जानवी सनोडिया, शिवांश श्रीवास्तव, युवराज जमोरे, साहिल शाह, आरोही रत्नाकर, वंशिका गढ़ेवाल, नमन चंद्रवंशी, गुंजन मेटेकर, वंशिका चौरसिया, वेद श्रीवास्तव, सार्थक सूर्यवंशी, वरेण्यम नागले, परी नागले, ओम तिवारी, गीत राजलानी, सोनू बोनिया, लीलेन्द्र वासनिक, हर्ष बिंझारे, आदित्य राज गढ़ेवाल, कुलदीप विश्वकर्मा, मणिका मालवीय, अदितांश चौरसिया, लक्षिता वर्मा, किंजल साहू, धैविक सूर्यवंशी, फाल्गुनी इंदुलकर, मुग्धा काकड़े, श्रीरज कोल्हे, अदिती राकेश, पूनम बचले, नभ बचले, शांभवी गुप्ता, ओजस्वी सूर्यवंशी, समृद्धि सूर्यवंशी, अवंतिका सिंगपुरे, विराट पाटिल, आदि ने ऑडिशन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ