Type Here to Get Search Results !

मदर्स डे पर नाट्यगंगा का आयोजन

0

संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

मॉं पर आधारित पाँच नाटकों के हुए मंचन

मदर्स डे पर नाट्यगंगा का आयोजन

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा/ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त जिले का एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा के द्वारा आयोजित  45 दिवसीय फिल्म एवं थियेटर एक्टिंग वर्कशॉप के प्रतिभागियां के द्वारा कल मातृ दिवस के अवसर पर पाँच नाटकों के मंचन किए गए। माँ की महिमा पर आधारित इन सभी नाटकों को देखकर उपस्थित दर्शक खुश भी हुए और भावुक भी हो गए। एक्टिंग कार्यशाला के प्रतिभागियों ने सिर्फ 11 दिनों के प्रशिक्षण के बाद इतना स्वाभाविक और आत्मविश्वास के साथ अभिनय किया कि दर्शक हतप्रद रह गए। इन नाटकों की खूबसूरती यह थी कि इन नाटकों का लेखन और निर्देशन संस्था की पिछली एक्टिंग कार्यशालाओं से प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने किया था। इन सभी ने अपने नाटकों में माँ के प्यार और दुलार को व्यक्त किया। सबसे अच्छी बात यह थी कि इन नव निर्देशकों ने अपने नाटकों में कई ऐसे प्रयोग किए जो छिंदवाड़ा में पहली बार देखने को मिले। इन नाटकों के मंचन तक़ी रज़ा ऑडिटोरियम, मेडिकल कॉलेज मुख्य भवन, खजरी रोड छिंदवाड़ा में किए गए। नाटकों के मंचन को देखने बड़ी संख्या में दर्शक  उपस्थित रहे। 

इन नाटकों का निर्देशन और लेखन अमजद खान, स्वाति चौरसिया, दानिश अली, अर्शिल चिचाम और हर्ष डेहरिया ने किया है। जिन्होंने अपनी प्रतिभा से चकित कर दिया।  नाटकों में संगीत अमित सोनी, प्रकाश व्यवस्था नितिन वर्मा, मार्गदर्शन सचिन वर्मा, सहयोग रोहित रूसिया, पंकज सोनी, वैशाली मटकर, सुवर्णा दीक्षित, हेमंत नांदेकर, अंकित खंडूजा, अर्पणा पाटकर, आर्या भारती, कुलदीप वैद्य ने किया।

इन्होंने किया अभिनय

इन पाँच नाटकों में सोनू बानिया, लीलेन्द्र वासनिक, हर्ष बिंझारे, आदित्य राज गढ़ेवाल, कुलदीप विश्वकर्मा, मणिका मालवीय, अदितांश चौरसिया, लक्षिता वर्मा, किंजल साहू, धैविक सूर्यवंशी, फाल्गुनी इंदुलकर, मुग्धा काकड़े, श्रीरज कोल्हे, अदिती राकेश, पूनम बचले, नभ बचले, शांभवी गुप्ता, ओजस्वी सूर्यवंशी, समृद्धि सूर्यवंशी, अवंतिका सिंगपुरे, विराट पाटिल, श्रेया वर्मा, ओजस राजलानी, अनुपमा ठाकुर, अर्णिका जैन, अतुल तिरगाम, रिद्धिमा चोरकर, विहान चोरकर, प्रभदीप सिंग, प्रज्ञा सिसोदिया, प्रियम कपले, स्नेहा सूर्यवंशी, राज सूर्यवंशी, जानवी सनोडिया, युवराज जमोरे, साहिल शाह, रियार्थ सूर्यवंशी, आरोही रत्नाकर, वंशिका गढ़ेवाल, नमन साहू, गुंजन मेटेकर, वंशिका चौरसिया, सार्थक सूर्यवंशी, वरेण्यम नागले, परी नागले, ओम तिवारी आदि अभिनय कर रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ