Type Here to Get Search Results !

ग्रीष्मकालीन मूॅग एवं उडद उपार्जन हेतु पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण 5 जून तक किसान भाई करा सकते पंजीयन

0

 ग्रीष्मकालीन मूॅग एवं उडद उपार्जन हेतु पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण दिनांक 05 जून 2024 तक किसान भाई करा सकेगे ग्रीष्मकालीन मूॅग एवं उडद फसल का पंजीयन

   छिंदवाडा जिले में विपणन वर्ष 2024-25 में प्राइस सर्पोट स्कीम अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूॅंग एवं उड़द के पंजीयन के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देषानुसार जिला उपार्जन समिति द्वारा कुल 18 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया हैं। ग्रीष्मकालीन फसल मूॅंग एवं उड़द उत्पादक कृषक दिनांक 05.06.2024 तक पंजीयन केन्द्रों (सहकारी विपणन संस्था मर्यादित पांढुर्णा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सारोठ, सेवा सहकारी संस्था सौसर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित जुन्नारदेव, लेम्पस सेवा सहकारी संस्था झिरपा, लेम्पस सेवा सहकारी संस्था हर्रई, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरवाड़ा, सेवा सहकारी समिति सिंगोडी, सेवा सहकारी समिति अमरवाडा, सेवा सहकारी समिति चौरई, सेवा सहकारी समिति कुंडा, सेवा सहकारी समिति चांद, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित छिन्दवाड़ा, लेम्पस सेवा सहकारी समिति छिन्दवाड़ा, लेम्पस सेवा सहकारी संस्था बिछुआ, सेवा सहकारी संस्था परासिया, लेम्पस सेवा सहकारी संस्था उमरेठ) के अलावा एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे के माध्यम से अपनी उपज का पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर सकेगे। 


  पंजीयन करने से पहले किसानों का आधार नंबर का वेरीफिकेषन लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से किया जाना आवष्यक है। पंजीयन के समय किसानों को बैंक खाता नंबर (आधार लिंक), बैंक शाखा का आईएफएससी कोड, भू-अभिलेख मे दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड मे दर्ज नाम अनुसार होना एवं सिकमी एवं बटाईदार होने की स्थिति मे सिकमी नामे की प्रति अनिवार्य रूप से पंजीयन केन्द्रों मे ले जाना आवष्यक होगा। 

   कृषक भाई से अपील है कि निर्धारित समयावधि में ग्रीष्मकालीन मूॅग एवं उडद उपार्जन हेतु पंजीयन कराये। अधिक जानकारी के लिए संबंधित समिति प्रबंधक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ