पर्यावरण संतुलन हेतु अध्यात्मिक प्रयोग
देश विदेश के 40 लाख घरों में एक साथ गायत्री परिवार कराएगा यज्ञ,छिंदवाड़ा जिला में 21 हजार घरों में यज्ञ कराएंगे परिजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विश्वशांति व सबके कल्याण की भावना और पर्यावरण में सुधार के लिए विश्व स्तरीय गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना महा अभियान 23 मई 2024 दिन गुरवार बुद्ध पूर्णिमा को इस वर्ष भी चलाया जाएगा । जिसमें विधिवत यज्ञ पर्यावरण संरक्षण का यह आध्यात्मिक प्रयोग गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना अभियान के जिला प्रभारी अरुण पराड़कर ने बताया की भारत सहित विश्व के 98 देशों के 40 लाख घरों महायज्ञ एक साथ एक समय में संपन्न कराए जायेंगे । एक एक साथ यज्ञ व सामूहिक उपासना का प्रभाव आध्यात्मिक प्रभावशाली होता है संपूर्ण विश्व में शांति के साथ वातावरण में भी इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा यह समय परिवर्तन का चल रहा है यज्ञ में भागीदारी कर स्वयं व अपने परिवार और पड़ोसियों की दैहिक ,दैविक, भौतिक सुरक्षा मजबूत करनी चाहिए प्रदेश सहित छिंदवाड़ा के 11 तहसील उपतहसील की प्रमुख शाखाओं के माध्यम से सभी प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल के माध्यम से 21 हज़ार घरों में यज्ञ करने की योजना तैयार की गई है । वर्तमान परिवेश में यज्ञ का विशेष महत्व इसलिए बढ़ जाता है कि यह शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा परम् वंदनिया माताजी एवं अखण्ड ज्योति की जन्मशताब्दी के प्रयाज के अन्तर्गत,इस महायज्ञ से जुड़ने के लिए गायत्री परिवार की संस्थानो शाखाओं द्वारा प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत अभी से परिजनों को यज्ञ के लिए सूचीबद्ध किया जा रहा है जिन्हें यज्ञ नहीं आता उनको यज्ञ करने का प्रशिक्षण ऑनलाइन ऑफलाइन दिया जा रहा है इसके अलावा व्यवस्था की तैयारी के लिए वेबसाइट पर लिंक यूट्यूब वीडियो ब्रोशर पंपलेट पोस्टर एवं फ्लैग शादी के माध्यम से लोगों को डिजिटल सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें अधिक श्रद्धालु 23 मई 2024 गुरूवार बुद्ध पूर्णिमा को इस अभियान से जुड़कर देश की सुख शांति आरोग्य समृद्धि में भागीदारी बन सके और विश्व में छाई विभीषिका आतंकवाद अनाचार अत्याचार युद्ध के संकट को टालने की कामना की जाएगी।