मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
मतदाता जागरूकता गीत "फिर जाके दबईयो बटन" से गूँजा वातायन।
मतदान हेतु संकल्प लिया गया
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
विगत दिवस हिन्दी रंगमंच दिवस के उपलक्ष में फुटवियर डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट छिन्दवाड़ा,मध्यप्रदेश में आयोजित विशिष्ट कार्यक्रम में "रंगकर्म व व्यक्तित्व विकास" विषय पर व्याख्यान एवं मतदाता जागरूकता गीत गायन हुआ।कार्यक्रम के अंत में मतदान हेतु संकल्प लिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विजय आनन्द दुबे उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रदीप मंडल,संचालन विनीत सर ने तथा आभार प्रदर्शन सुशांत यादव ने किया।इस अवसर छात्र-छात्राओं के साथ संस्थान परिवार उपस्थित रहा।