बजरंग दल के नगर संयोजक बने रविराज भारद्वाज
उग्र प्रभा / छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री ऋषिराज सिंह बेस जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह जिला मंत्री एवं जिला संयोजक गौरव सेन ने सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक लेकर सर्वसम्मति से छिंदवाड़ा शहर के मूड फूड् के संचालक और करणी सेना के नगरअध्यक्ष रविराज भारद्वाज को बजरंग दल का नगर संयोजक नियुक्त किया और निर्देशित किया है कि बजरंग दल वीरों का दल है इस संगठन का शीघ्र ही विस्तार कर कार्यकारिणी का गठन करें! इनकी नियुक्ति पर शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित किया है