Type Here to Get Search Results !

चांद कॉलेज में रेड रिबन क्लब, रासेयो व व्यक्तित्व विकास विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

0

           मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा 

"प्रजातंत्र में मत देना नागरिक का विशेषाधिकार है": प्रो. सिंह 

"मतदान प्रतिशत राष्ट्र की जन जागरूकता की कसौटी है ": प्रो. सिंह 

"मत देना कर्तव्य और मतदान राष्ट्रीय महादान है": प्रो सिंह 


    उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा:

शासकीय महाविद्यालय चांद में  रेड रिबन क्लब, रासेयो और व्यक्तित्व विकास विभाग द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत "सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो" के कथानक पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. अमर सिंह ने कहा कि मत देना राष्ट्रीय कर्तव्य है और मतदान राष्ट्रीय महादान है। मत देना हर नागरिक का विशेषाधिकार है। मतदान प्रतिशत राष्ट्र की सार्वजनिक जागरूकता की कसौटी है। नुक्कड़ नाटक में मत देने के राष्ट्रीय यज्ञ में आहुति देने की उपयोगिता, अनैतिक तरीके से मतदान के नुकसान, चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई मत देने की  सुविधाएं और मतदान प्रतिशत में प्रथम आने के गौरव पर विस्तार से जानकारी दी गई ।


नुक्कड़ नाटक में प्रमुख भूमिका का निर्वहन प्रो. अमर सिंह के साथ छात्र अर्शिल पठान ने और प्रतिभा तिवारी व अनुपमा सिमोनिया ने किया। इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में शिक्षक चंद्रशेखर मराठा चंद्रशेखर अयोधि, असलम खान, राजू आरधी, सावित्री ठाकुर, मालती पाल और इंदु मराठा के साथ आंगनवाड़ी सहायकाएं ,आशा कार्यकर्ताएं  एवं चांद कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ