Type Here to Get Search Results !

विश्व रंगमंच दिवस पर एकल नाटक-"एक वो! है जो!!" की हुई प्रभावी प्रस्तुति।

0

           मोहिता जगदेव

       उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा 

विश्व रंगमंच दिवस पर एकल नाटक-"एक वो! है जो!!" की हुई प्रभावशाली प्रस्तुति

नाटक का लेखन, निर्देशक व अभिनटन  वरिष्ठ रंगकर्मी विजय आनन्द दुबे ने किया


      उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा

    .साँस्कृतिक जागरूकता और सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित जिले की संस्था-ओम् मंच पर अस्तित्व द्वारा हिन्दी रंगमंच दिवस पर एकल नाटक-"एक वो!है जो!!"की प्रभावी प्रस्तुति ओम् स्टूडियो थियेटर में की।नाटक का लेखन, निर्देशन व अभिनटन वरिष्ठ रंगकर्मी विजय आनन्द दुबे ने किया। नाटक का मंच व्यवस्थापन पंकेश बगमार,वेशभूषा व मुख सज्जा पल्लवी महोबिया,रंग ध्वनि व रंगदीपन युवा रंगकर्मी आलेश बघेल एवं कला निर्देशन नीतेश अतुल विश्वकर्मा ने किया।नाट्य प्रस्तुति के संबंध में जानकारी देते हुए नाटक के रचयिता व अभिनेता विजय आनन्द दुबे ने बताया कि नाटक की कथा वस्तु मानव मस्तिष्क में परिभ्रमण करते विचार वैविध्य से निर्मित  मनोदशाओं को उद्घाटित करती हुई एक आदमी के अंदर समाए अनेक आदमियों की कलई खोलते हुए परिवर्तन पथ की ओर जाने का आह्वान करती प्रतीत होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ