Type Here to Get Search Results !

भारत सरकार के निर्देशानुसार टाइम लाईन ऑफ स्कूल सोयल हेल्थ क्रियांवयन कार्यक्रम एकलव्य आवासीय शाला हर्रई में सम्पन्न

0

 भारत सरकार के निर्देशानुसार टाइम लाईन ऑफ स्कूल सोयल हेल्थ क्रियांवयन कार्यक्रम एकलव्य आवासीय शाला हर्रई में सम्पन्न 


हर्रई/छिंदवाड़ा/उग्रप्रभा / भारत सरकार के निर्देषानुसार टाइम लाईन ऑफ स्कूल सोयल हेल्थ कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेष के 77 शासकीय स्कूल का चयन किया गया है, जिसमें छिंदवाडा जिले के 04 एकलव्य मॉडल रेसीडेन्सियल स्कूल हर्रई, बिछुआ, जुन्नारदेव एवं तामिया को चयनित किया गया हैं। संबंधित स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को मृदा नमूना संकलन, विष्लेषण एवं स्वाईल हेल्थ कार्ड पोर्टल पर ऑनलाईन एंट्री करने के उपरांत किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाना है। 


   दिनांक 26.04.2024 को टाइम लाईन ऑफ स्कूल सोयल हेल्थ कार्यक्रम अंतर्गत एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्रई में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे कृषि अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कक्षा 06वी से 10वी तक के विद्यार्थियों को मिटटी परीक्षण के महत्व एवं मिटटी नमूना संकलन, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, स्वाईल हेल्थ कार्ड एवं मिटटी के पोषक तत्वों की विस्तृत जानकारी दी गई। कृषक के खेत मे जाकर विद्यार्थियों को मिटटी नमूना एकत्रीकरण एवं मिटटी नमूना लेने की विधि का प्रषिक्षण दिया गया। 


    कार्यक्रम में श्री सचिन राजीव दास सहायक मिटटी परीक्षण अधिकारी छिंदवाडा, श्री सचिन जैन अनुविभागीय कृषि अधिकारी अमरवाडा, श्री विनोद टांडेकर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हर्रई, श्री कृष्णा टेकाम सर्वेयर हर्रई, श्री एच.एस. पन्द्राम कृषि विस्तार अधिकारी, श्री कलम्बे प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्रई, शिक्षकगण एवं छात्र, छात्राए उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ