मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
*69 प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन*
28अप्रैल को दूसरे दौर का ऑडिशन
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा/ जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था नाट्यगंगा छिंदवाड़ा जिले में रंगकर्म के प्रदर्शन, प्रचार और प्रशिक्षण के लिए सदैव प्रयासरत रहती है। एक ओर संस्था अपने रंग आंदोलन थियेटर आपके घर से रंगकर्म को छिंदवाड़ा के कोने कोने तक पहुँचाने में जुटी हुई तो दूसरी ओर संस्था अपनी एक्टिंग वर्कशॉप के द्वारा नए कलाकारों को रंगकर्म की बारीकियां सिखाकर उन्हें रंगकर्म से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने का कार्य भी कर रही है। इस ही क्रम में इस वर्ष संस्था द्वारा 1 मई से पैतालिस दिवसीय फिल्म एवं रंगमंच एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित की जा रही है जिसके लिए कल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संत जोसफ स्कूल, खजरी रोड के सामने स्थित नाट्यगंगा के ऑफिस में ऑडिशन लिया गया। जिसमें शहर के हर आयु वर्ग के कलाकारों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया और कल कुल 69 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। संस्था के वरिष्ठ कलाकारों ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया और उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें परखा। कल वर्कशॉप के लिए प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखा गया। सुबह 11 बजे के पहले ही प्रतिभागियों की भारी भीड़ नाट्यगंगा कार्यालय में जमा होना शुरू हो गई। पंजीयन के बाद सभी प्रतिभागियों के साक्षात्कार लेकर उनकी कला को परखा गया। प्रतिभागियों ने अभिनय, नृत्य, गायन, वादन, संवाद अदायगी एवं अपने आत्मविश्वास से निर्णायकों को रिझाने का प्रयास किया। सभी निर्णायक इन नए कलाकारों की कला देखकर हतप्रभ रह गए। निर्णायकों का कहना है कि इन कलाकारों में से कुछ कलाकारों का चयन करना बहुत मुश्किल होगा इसलिए इस कार्यशाला के लिए सीटों की संख्या बढ़ने की बहुत संभावना है।*28 अप्रैल को फिर होगा ऑडिशन*
संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए इस वर्ष एक्टिंग वर्कशॉप के लिए ऑडिशन दो दिन रखे गए हैं। अगले रविवार भी सात साल से साठ साल तक की उम्र के इच्छुक प्रतिभागी वर्कशॉप में चयन के लिए ऑडिशन दे सकते हैं।
*इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं*
इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी पुराने कलाकार सचिन वर्मा, अमजद खान, दानिश अली, नीता वर्मा, अमित सोनी, स्वाति चौरसिया, हेमंत नांदेकर, अंकित खंडूजा, आर्या भारती, अर्शिल चिचाम, रूपेश डेहरिया, नैना भारती, अबीर वर्मा, गुंजन मेटेकर, कनिष्का वर्मा आदि ने अपने अथक प्रयासों से ऑडिशन को सफल बनाया।