Type Here to Get Search Results !

नकुलनाथ जिला न्यायालय परिसर छिंदवाड़ा पंहुचकर अधिवक्ताओं सें की मुलाकात न्याय के हक के लिए हनुमान मंदिर में टेका मत्था

0

 छिंदवाड़ा पांढुर्णा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने जिला न्यायालय परिसर छिंदवाड़ा में हनुमान जी की पूजा कर अधिवक्ताओं से मुलाकात किया और न्याय के हक के लिए वोट मांगा कैंटीन में समोसे का मजा चखा 


उग्र प्रभा समाचार / छिंदवाड़ा 

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी छिंदवाड़ा के सांसद नकुल कमलनाथ  जिला न्यायालय परिसर छिंदवाड़ा में  सभी अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे न्यायालय परिसर में हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना करने के बाद सभी अधिवक्ताओं के टेबल टू टेबल पर जाकर न्याय के हक मिलने तक आगामी 19 अप्रैल को  संपन्न होने जा रहे मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का निवेदन  कर  पंजे की बटन दबाकर आशीर्वाद मांगा जिस पर  अधिवक्ताओं ने उन्हें अग्रिम बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि आपने जिला न्यायालय परिसर में पहले भी  साइकिल स्टैंड शेड निर्माण के लिए सहयोग किया था और फॉरेस्ट विभाग की जमीन का आवंटन मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अधिवक्ताओं को प्रदान किया है  अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हुए कहा कि आपका  सहयोग हमेशा अधिवक्ताओं को मिलते रहा है कई अधिवक्ता को गंभीर बीमारी के इलाज की राशि दिया है नकुलनाथ ने बार रूम मे भी बैठकर चर्चा किया विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी गण इस अवसर पर मौजूद रहे जिसमें अधिवक्ता संघ के प्रणय नामदेव  राजेंद्र सिंह बैस विजय सिंह गौतम के के तिवारी सत्य प्रकाश शुक्ला देवेंद्र वर्मा ओम प्रकाश शुक्ला नितिन उपाध्याय  हनीफ खान सूर्यकांत वर्मा प्रतीक भारद्वाज करिश्मा डेहरिया संजय धुर्वे अरुण बावसे इशांशु प्रसाद अंकुर सक्सेना जय करोसिया सचिन विशेले सहित अन्य अधिवक्तागण का समावेश रहा!


साथ ही न्यायालय की कैंटीन में पहुंचकर नकुलनाथ जी ने समोसे का मजा चख्खा 

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट क्रमांक 16 से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ अपने प्रचार के दौरान पहुंचे जिला न्यायालय अधिवक्ता ओ से की मुलाकात न्यायालय परिसर में रमेश टी स्टाल बारापात्रे जी की कैंटीन में पहुंचकर समोसे का मजा चख्खा । इस जनसंपर्क के दौरान  उनके साथ न्यायालय के अधिवक्ता रहे मौजूद रहे। न्यायालय में सभी अधिवक्ताओं से की मुलाकात अधिवक्ताओं ने नकुलनाथ  को अपनी ओर से दिया आशीर्वाद। अधिवक्ताओं ने उनके साथ खिंचवाई फोटो और नकुलनाथ की जीत होने के बाद संसद में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की बात को प्रमुखता से उठाये जाने की बात पर अधिवक्ता बहुत खुश नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ