एस.डी.एम.पुष्पेंद्र निगम ने लायंस क्लब परासिया नेत्र दान संबंध में सी.बी.आई जांच के लिए सीएमएचओ क़ो लिखा पत्र
शासकीय विभागों में लायंस क्लब परासिया नेत्रदान का कोई रिकॉर्ड नहीं.. कहाँ गई जिले कि दान कि आँखे
मानव अंग आंख तस्करी की शख्ती से हो जांच समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया
उग्र प्रभा /परासिया /छिंदवाड़ा
लायंस क्लब लायंस सेवा समिति परासिया यह संस्था जिला छिंदवाड़ा में विगत 30 वर्षों से नेत्र दान के नाम पर मृतक व्यक्तियों की आंखें निकालने का काम कर रही है।जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया परासिया ने संस्था से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 (6) (आरटीआई) लगाकर यह जानना चाहा कि आपकी संस्था द्वारा कितनी आंखें जिले से निकाली गई है एवं निकाली गई आंखें कहां भेजी जाती है. जिले में कितने दृष्टिहीनों को यह सतरंगी दुनिया दिखाने के लिए यह आँखे प्रत्यारोपित की गई है। इसका जवाब लायंस क्लब परासिया से समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया को आज तक प्राप्त नहीं हुआ। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने तत्काल एस.डी.एम. परासिया,कलेक्टर छिंदवाड़ा एवं सी.एम.एच.ओ छिंदवाड़ा को संदर्भित विषय के अंतर्गत आरटीआई लगाया।समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि सूचना का अधिकार से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा से दिनांक 21.3.2024 के पत्र क्रमांक /द्व. नि/2024/74/ से जानकारी प्राप्त हुई।
(1) लायंस क्लब लायंस एनजीओ संस्था लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया ट्रस्ट के द्वारा नेत्रदान कितने वर्षों से कराया जा रहा है इसकी जानकारी इस कार्यालय में उपलब्ध नहीं है (2) लायंस क्लब लायंस एनजीओ संस्था लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया ट्रस्ट के द्वारा कितने व्यक्तियों की आंखें नेत्रदान के रूप में ली गई इसकी जानकारी रिपोर्ट संस्था द्वारा इस कार्यालय को नहीं दी जाती अतः इसकी जानकारी इस कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। (3) लायंस क्लब लायंस एनजीओ संस्था लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया ट्रस्ट के द्वारा नेत्रदान से प्राप्त आंखें कहां भेजी जाती है इसकी जानकारी रिपोर्ट संस्था द्वारा इस कार्यालय को नहीं दी जाती अतः इसकी जानकारी इस कार्यालय में उपलब्ध नहीं है (4) लायंस क्लब लायंस एनजीओ संस्था लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया ट्रस्ट द्वारा कितने नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्रदान से प्राप्त आंखें प्रत्यारोपित की जाती इसकी जानकारी रिपोर्ट संस्था द्वारा इस कार्य को नहीं दी जाती है तथा इसकी जानकारी इस कार्यालय में उपलब्ध नहीं है... जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वोच्च अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होते हैं यह अत्यंत संदेहप्रद है कि मानव अंग आंख नेत्रदान के नाम से निकाल करके आप कहां भेज रहे हैं. किसको प्रत्यारोपित कर रहे हैं. कितने वर्षों से आंखें निकाल रहे हैं इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। इसकी शिकायत 2 अप्रैल 2024 क़ो मेरे द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली, ई डी प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली, माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉ मोहन यादव, माननीय स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश सरकार, माननीय गृहमंत्री मध्य प्रदेश सरकार, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश शासन भोपाल, माननीय पुलिस महानिदेशक भोपाल, माननीय लोकायुक्त भोपाल, माननीय जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा, ई.ओ.डब्ल्यू आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल, माननीय पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा, माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परासिया विधायक सोहन बाल्मिक विधानसभा क्रमांक 127 रजिस्ट्री पोस्ट के माध्यम से लिखित आवेदन एवं आरटीआई से प्राप्त दस्तावेज संगलन कर प्रेषित किया है।
रिंकू रितेश चौरसिया का कहना है छिंदवाड़ा जिले में प्रतिवर्ष अनुमानित 200 से ज्यादा मृतक व्यक्तियों की आंखें लायंस क्लब परासिया द्वारा निकाली जाती है। अंतर्राष्ट्रीय ब्लैक मार्केट में एक आंख जोड़ी की कीमत 80 लाख से दो करोड़ रुपए तक आँकी जाती है,, आंख की कीमत तो नेत्र हिन् दृष्टिहीन या जरूरतमंद पीड़ित मरीज ही समझ सकता है, अनुमानित 80 लाख का गुणा 200 में करें तो 160 करोड़ प्रतिवर्ष का होता है और 160 करोड़ का गुणा 30 वर्ष करें तो 4800 करोड रुपए होता है। जिसका शासकीय विभाग में कहीं पर भी कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं है यह तो हमारा अनुमान है कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है और निकाली गई आंखें भी इससे ज्यादा संख्या में हो सकती है।रिंकू रितेश चौरसिया का आरोप लायंस क्लब के संचालक 40 वर्ष पूर्व अति दयनीय निर्धन थे जो कि आज वर्तमान अवस्था में करोडो अरबो रुपए की संपत्ति एवं नगदी के मालिक है।
संदर्भित उक्त प्रकरण के शिकायत आवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परासिया जिला छिंदवाड़ा द्वारा पत्र क्रमांक 219/अ.वि.अ/री-1/2024 दिनांक 2.4.2024 लायंस सेवा समिति व लायंस क्लब परासिया के संचालक मंडल द्वारा मृतक व्यक्तियों की आँखे अनुचित तरीके से निकालने के कारण मानव अंग आँख की तस्करी की सी.बी.आई से जांच कराए जाने बाबत मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जिला छिंदवाड़ा को लिखित पत्र लिखा है।