भक्तेश्वर मंदिर नोनिया करबल में रामनवमी का पर्व
छिंदवाड़ा / उग्र प्रभा / भक्तेश्वर मंदिर नोनिया करबल छिंदवाड़ा में रामनवमी पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और कल सुबह शोभा यात्रा पुराना आरटीओ ऑफिस के बाजू में हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर आदर्श नगर विशु नगर भादे कॉलोनी होते हुए भक्तेश्वर मंदिर में शोभायात्रा संपन्न होगी
समिति से जुड़े संतोष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि नोनिया करबल क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी बंधु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बजरंग दल सहित धार्मिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों का समावेश रहेगा और मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 12 बजे महाआरती के साथ प्रभु श्रीराम का जन्मउत्सव हर्षउल्लास पूर्वक मनाया जाएगा तत्पश्चात विशाल भंडारा का कार्यक्रम भी रखा गया है आयोजन समिति से जुड़े नरेंद्र चौकसे साज सज्जा में लगे हुए हैं और समिति के तमाम पदाधिकारी घर-घर जाकर रामनवमी पर्व के लिए आमंत्रण कर रहे हैं सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से भाकेश्वर मंदिर समिति नोनिया करबल ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील किया है*