Type Here to Get Search Results !

डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कन्या महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में हुआ रंगोली और पोस्टर निर्माण का आयोजन

0

 डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कन्या महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में हुआ रंगोली और पोस्टर निर्माण का आयोजन  


छिंदवाड़ा उग्र प्रभा 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अजरा एजाज के मार्गदर्शन में राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में राष्ट्र निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में “लोकतांत्रिक भारत मेरी जिम्मेदारी” विषय पर छात्राओं द्वारा अपनी-अपनी कलाओं का रंगोली एवं पोस्टर निर्माण के माध्यम से डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा राष्ट्र निर्माण में किये गए योगदान का प्रदर्शन किया.


इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत  विभागाध्यक्ष डॉ. उषा भारती, प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. नीलिमा बागडे, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद अहिरवार एवं अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. जीतेंद्र डेहरिया द्वारा किया गया. दोनों प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़कर भाग लिया, जिसमें डॉ. अम्बेडकर, भारतीय संविधान, संसद भवन, तिरंगा झंडा की तस्वीरों एवं राष्ट्रीय एकता के सम्बन्ध में डॉ. अम्बेडकर द्वारा दिए गए विचारों पर पोस्टर एवं रंगोली के माध्यम से मनमोहक प्रदर्शन किया. छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. पम्मी चावला, गृह विज्ञान विभाग की डॉ. अनीता मिश्रा, एवं भौतिकशास्त्र विभाग की श्रीमती श्रद्धा पटेल ने अवलोकन किया एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम में श्री सुनील बरखाने और श्रीमती स्मिता लोखंडे ने विशेष सहयोग प्रदान किया. इसी तारतम्य में आज दिनांक 13.04.2024 को व्याख्यान एवं प्रश्न मंच का आयोजन भी किया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ