Type Here to Get Search Results !

प्रो. अमर सिंह बने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य के शोध निर्देशक

0

संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

प्रो. अमर सिंह बने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य के शोध निर्देशक 


    उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाडा

 राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा शासकीय महाविद्यालय चांद के अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष व बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन डॉ. अमर सिंह को अंग्रेजी साहित्य में शोध निर्देशक के रूप में शोध कराने की मान्यता प्रदान की है। प्रो. सिंह की विषय विशेषज्ञता के क्षेत्रों में ब्रिटिश फिक्शन, इंडियन इंगलिश ड्रामा, मानव संसाधन जीवनदर्शन प्रबंधन, युवाशक्ति मार्गदर्शन, प्रेरक व्यक्तित्व विकास वक्तव्य, अनुवाद , रचनात्मक लेखन प्रेरक शिक्षण प्रशिक्षण और महिला सशक्तिकरण प्रमुख हैं। ज्ञातव्य हो कि प्रो. सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एक्सप्रेस पब्लिकेशंस ग्रुप द्वारा पोएसिस अवार्ड ऑफ ऑनर अंतर्राष्ट्रीय जूरी सम्मान,भारत साक्षरता मिशन द्वारा अक्षर मित्र सम्मान और बेहतरीन चुनाव प्रशिक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आइकॉन ऑफ छिंदवाड़ा से नवाजा जा चुका है। प्रो. सिंह को हिन्दी व संस्कृत साहित्य में परास्नातक तथा अंग्रेजी में पी.एच.डी. की उपाधि के साथ अनुवाद में पी.जी.डी.टी., अंग्रेजी रचनात्मक लेखन में डी.सी.ई. तथा शिक्षण में सी.टी.ई. की उपाधि प्राप्त है। आप अब तक 1500 प्रेरक व्याख्यान, 500 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमीनारों में रिसोर्स पर्सन, 60 राष्ट्रीय,  25 अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में शोध पत्रों का प्रकाशन और 200 शोधार्थियों की पीएचडी के परीक्षक रह चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ