Type Here to Get Search Results !

साहित्य, रंगमंच और समाज पर परिचर्चा आज

0

संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

आयोजन का मुख्य विषय साहित्य, रंगमंच और समाज  है

वरिष्ठ पत्रकार एवं नाट्य समीक्षक गिरिजा शंकर करेंगे शिरकत

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा/ हिन्दी रंगमंच दिवस की पूर्वसंध्या पर आज शाम 7.25 बजे हिन्दी प्रचारिणी सभागार में नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा राज्य स्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम हिन्दी प्रचारिणी समिति, प्रगतिशील लेखक संघ, हिन्दी साहित्य सम्मेलन और युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य विषय साहित्य, रंगमंच और समाज रखा गया है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं नाट्य समीक्षक गिरिजा शंकर जी द्वारा लिखित किताब रंगमंच के संदर्भ एवं वर्तमान रंगकर्म पर चर्चा प्रदेश भर से आ रहे विद्वानों के द्वारा चर्चा की जाएगी। विदित हो कि गिरिजा शंकर जी ने देश के रंगकर्मियों के मार्गदर्शन के लिए रंगमंच नामक बहुउपयोगी किताब का सृजन किया है। जिससे प्रत्येक रंगकर्मियों को बहुत लाभ होगा। इस कार्यक्रम में जबलपुर से वरिष्ठ रंगकर्मी हिमांशु राय, कथाकार राकेश दानी, बैतूल से रंगकर्मी नेताराम रावत, बालाघाट से रंगकर्मी धनेन्द्र कांवड़े विशेष रूप  से पधार रहे हैं। परिचर्चा में मुख्य वक्ता गिरिजा शंकर, अतिथि वक्ता हिमांशु राय, किताब रंगमंच पर बात पंकज सोनी, कहानी का नाट्य रूपांतरण पर दिनेश भट्ट, साहित्य और रंगमंच पर हेमेंद्र कुमार राय, लोक कथाओं से रंगमंच की समृद्धि और उसका समाज पर प्रभाव पर अवधेश तिवारी अपने विचार व्यक्त करेंगे। एवं कार्यक्रम का संचालन रोहित रूसिया करेंगे। सभी आयोजक संस्थाओं ने सभी साहित्यकारों, रंगकर्मियां, दर्शकों , पाठकों एवं श्रोताओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ