संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
नाट्यगंगा के लिए 60 प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा /जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा आगामी 1 मई से 15 जून तक 45 दिवसीय फिल्म एवं थियेटर एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में सात साल से साठ साल तक के प्रतिभागियों को एक्टिंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी।इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए कल रविवार को नाट्यगंगा के कार्यालय में ऑडिशन लिए गए। जिसमें सभी आयु वर्ग के कलाकारों ने भारी उत्साह दिखाया और 60 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अभिनय, नृत्य, गायन, वादन, संवाद अदायगी और अपने आत्मविश्वास से निर्णायको को प्रभावित किया। संस्था के वरिष्ठ कलाकारों ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया और उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें परखा। इन सभी कलाकारों की प्रतिभा देखकर सभी निर्णायक हतप्रद रह गए। विदित हो कि पिछले रविवार को भी 69 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में प्रवेश हेतु ऑडिशन दिया था। अब इन सभी 129 प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन एक्टिंग वर्कशॉप के लिए किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों की सूची आज शाम 5 बजे तक जारी कर दी जाएगी। इन सभी प्रतिभागियों को 1 मई से 45 दिनों तक छिंदवाड़ा, भोपाल, वर्धा, मुंबई, जबलपुर, बालाघाट आदि स्थानों से पधार रहे फिल्म, टीवी और थिएटर के कलाकार कैमरा प्रदर्शन, मंच प्रदर्शन, गायन, वादन, संवाद अदायगी, मार्शल आर्ट्स, मुखोटा निर्माण आदि कला सिखाएँगे। कार्यशाला के दौरान नाटक भी तैयार किया जाएगा जिसका मंचन कार्यशाला को समाप्ति पर किया जाएगा।इन्होंने संभाली व्यवस्थाएँ*इस वर्कशॉप को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी पुराने कलाकार सचिन वर्मा, अमजद खान, विनोद प्रसाद ग्यास, दानिश अली, नीता वर्मा, अमित सोनी, स्वाति चौरसिया, हेमंत नांदेकर, अंकित खंडूजा, आर्या भारती,वैशाली मटकर, ऋषभ शर्मा, पियूष जैन, सोमिल साहू, गुंजन मेटेकर आदि ने अपने अभक प्रयासों से ऑडिशन को सफल बनाया।