Type Here to Get Search Results !

उग्र प्रभा समाचार कलम पर लगी मोहर पिपरिया मानु घुघारला उखडी पढी सडक पर मेंटनेंस डामरीकरण कार्य प्रारंभ

0

उग्र प्रभा समाचार कलम पर लगी मोहर पिपरिया मानु घुघारला उखडी पढी सडक पर मेंटनेंस डामरीकरण कार्य प्रारंभ 

पौनार उग्र प्रभा - पिपरिया मानु घुघारला कला प्रधान मंत्री ग्राम सड़क राजेश कांट्रेक्शन हैदराबाद के द्वारा निर्माण किया गया था लेकिन आज कल की सड़कें भ्रष्टाचार और कमीशन को भेंट चढ़कर गारंटी अवधि तो दूर निर्माण अवधि में ही खराब होने लगी है जिसकी सूचना उग्र प्रभा समाचार द्वारा प्रमुखता से मुद्दे को उठाया गया और विभाग को अवगत कराया गया। उग्र प्रभा खबर पर मौहर लगाते हुए मेंटनेंस टेंडर जारी कर मेंटनेंस एंजेसी द्वारा डामरीकरण की परत बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया। एक साथ दो सडकों को विशेष रूप से उग्र प्रभा समाचार नें प्रमुखता सें बार बार प्रकाशन करने का कार्य किया था एवं संबधित अधिकारियों को बार बार सम्पर्क कर इन सड़कों की और ध्यान आकर्षित कराने का कार्य किया उसी का नतीज़ा आज दोनों सडकों का कार्य प्रारंभ हो चुका है उग्र प्रभा समाचार की पहल जन हित के लिए कारगर साबित हो रही है और दूसरी और उग्र प्रभा समाचार संपादक नीलेश डेहरिया पत्रकारिता में आने का मूल उद्देश्य कर्तव्य पुर्ण होने पर हौसला बुलंद हो रहा है। अधिकांश जनहित की समस्याओं को प्राथमिकता देना मूल कर्तव्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ