Type Here to Get Search Results !

विश्व रंगमंच दिवस पर ओम् मंच ने जगाई मतदाता जागरूकता की अलख।

0
संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
विश्व रंगमंच दिवस पर ओम् मंच ने जगाई मतदाता जागरूकता की अलख।   
..तपती दोपहरी में गाँधी प्रतिमा फव्वारा चौक और छोटाबाज़ार में कलाकारों ने प्रस्तुत किया पथ गीतिनाट्य "उठ जाग मतदाता"
 उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा  , - विश्व रंगमंच दिवस पर जिले की ख्यातिलब्ध रंग संस्था-ओम मंच पर अस्तित्व के कलाकारों ने पी.जी.कालेज के छात्र-छात्राओं ने विगत 15 दिवसीय साँस्कृतिक कार्यशाला में तैयार किया गया पथ गीतिनाट्य "उठ जाग मतदाता" शहर के फव्वारा चौक एवं छोटाबाज़ार में प्रस्तुत किया।लोकसभा स्वीप प्लान के तहत इस स्वयंस्फूर्त जन जागरण कार्यक्रम की परिकल्पना व निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक विजय आनंद दुबे ने किया।संस्था-ओम मंच पर अस्तित्व के कलाकार व प्रस्तुति सहयोगी फैसल कुरैशी व आलेश बघेल ने बताया कि इस संगीतमय पथ नाट्य प्रस्तुति में वयोवृद्ध कलाकार भानुदास गोखे,पंकेश बगमार, पल्लवी महोबिया,भूमिका,अंशिका,शफीका,वृंदा,प्रतिभा,दिव्यानी,गगन,संकल्प,सुनील,स्वास्तिक,अमित,दिव्यांशु,शिवम,नैतिक,योगेश,आनंद आदि कलाकारों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी।इस अवसर पर सभी रंगकर्मियों ने जिला मुख्यालय में नाट्य महर्षि भरत मुनि को समर्पित एक साँस्कृतिक संकुल के निर्माण कराए जाने की अपनी अभिलाषा व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ