कमलेश उईके बने परासिया भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी
छिंदवाड़ा /परासिया /उग्र प्रभा :- भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार एवं जिला भाजपा प्रभारी संतोष पारिक की सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू द्वारा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से जिला पंचायत सदस्य कमलेश उईके को परासिया विधानसभा का भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है । नियुक्ति के उपरांत भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा पहुंचकर विधानसभा प्रभारी कमलेश उईके द्वारा भाजपा जिला प्रभारी संतोष पारिक एवं जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू का आभार व्यक्त कर परासिया विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया ।