Type Here to Get Search Results !

चांद कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न

0

संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा

"जनभागीदारी से छात्रों का शैक्षिक उत्थान एक अहम कड़ी है": प्रफुल्ल ताम्रकार

"जनभागीदारी छात्र हित के कार्यों के लिए एक सशक्त जरिया है ": प्रो अमर सिंह 

" जनभागीदारी छात्रों के सीखने के मार्ग के व्यवधानों को दूर करती है": आदित्य ठाकुर 

उग्र प्रभा समाचार चांद छिंदवाड़ा: प्रफुल्ल ताम्रकार ने कहा कि जनभागीदारी समिति से छात्रों का शैक्षिक उत्थान एक अहम कड़ी है। प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि जनभागीदारी व्यवस्था छात्र हित में किए जाने वाले कार्यों के लिए एक सशक्त जरिया है। सांसद प्रतिनिधि संजय पटेल ने कहा कि छात्रों के बीच सामूहिक रूप से पारस्परिक सहभागिता शिक्षा में आने वाली नीरसता को दूर करने का काम करती है। युवा जनप्रतिनिधि आदित्य ठाकुर ने कहा कि जनभागीदारी समिति के सदस्य कालेज प्रशासन से मिलकर विद्यार्थियों के सीखने के मार्ग में आने वाले अवरोधों को दूर करेगी।अमित कुमार चौधरी ने कहा कि कालेज प्रबंधन और जनभागीदारी समिति के सदस्य परस्पर सहयोग से संस्था के उन्नयन का कार्य करेंगे। बैठक में शिशिर शेरू चौरसिया,निखिल चौरसिया, नरेंद्र कुशवाह, मनोज सोलंकी, शुभांक विश्वकर्मा, नोबल प्रजापति एवं शुभम चौरसिया की गरिमामई उपस्थिति रही। प्रो. आर. के. पहाड़े, प्रो. सन्तोष कुमार उसरेठे, प्रो. सकरलाल बट्टी, संतोष अमोडिया, प्रो. सुरेखा तेलकर, प्रो. रक्षा उपश्याम, नीलेश नाग, सुनील पाटिल, कमलेश चौधरी, नरेश चौधरी, श्वेता चौहान, अर्पित तिवारी, सत्यम सोनी का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ