माध्यमिक शिक्षक कें हवाले संकुल केन्द्र पौनार, प्रचार्य के अभाव में छात्रों का भविष्य अधर
प्रचार्य के अभाव में छात्रों का जीवन अधर में बर्षो सें संकुल केन्द्र पौनार का प्रभार माध्यमिक शिक्षक के पास
एक नजर संकुल केन्द्र पौनार के बारे
(शा. उ. मा. वि, कन्या माध्यमिक शाला, माध्यमिक बालक शाला, प्राथमिक शाला एकीकृत शाला में कुछ छात्रों की संख्या लगभग 500-600
संकुल केन्द्र के अन्तर्गत 54 प्राथमिक माध्यमिक हाई हायर सेकंडरी शाला संचालित इनमे पदस्थ शिक्षकों की संख्या
गौर करने की बात इनका मुखिया प्राथमिक शाला सें पदौन्नत होकर बने माध्यमिक शिक्षक के हवाले सौच सकते शिक्षा का स्तर कैसे हो सकता।)
पौनार/अमरवाड़ा - शिक्षा विभाग की घौर लापरवाही का नतीजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौनार में बर्षो सें माध्यमिक शिक्षक के पास संकुल केन्द्र और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रचार्य का प्रभार सौपा गया है विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर सवाल खड़े होते है प्राथमिक शिक्षक सें माध्यमिक शिक्षक में पदौन्नत हुए शिक्षक को इतने बडे संकुल केन्द्र का प्रभार कैसे सौपा गया क्या जिला विकासखंड में सीनियर उच्च माध्यमिक शिक्षक की कमी है अभी हाल ही में उच्च पद प्रभार सुची जारी की गई। जिसमे प्रभारी प्रचार्य का प्रभार सौंपा गया। लेकिन पौनार संकुल केन्द्र पर प्रचार्य नही मिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन क्यो है क्या विकासखंड शिक्षा अधिकारी को इस बात का पता नही है। पुर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी परतेती भी संकुल केन्द्र पौनार के प्रचार्य पद पर रहे चुके हैं लेकिन व्यावस्था को नही सुधार पाए मेरे पास बीईओ का प्रभार है दो तीन जगह प्रभार का हवाला देते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड करते रहे। उसके बाद माध्यमिक शिक्षक गनेशलाल परतेती को प्रभारी प्रचार्य का दायित्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सौपा गया और वित्तीय अधिकार समकालीन बीईओ ने अपने पास रखकर दो साल संचालन किये। शिक्षा व्यवस्था का गिरता स्तर पर आवाज उठना शुरु हुई तो गनेशलाल परतेती माध्यमिक शिक्षक को प्रभारी प्रचार्य पद सें हटाकर माध्यमिक शिक्षक अंतलाल नवरेती को संकुल केंद्र और संस्था प्रभारी प्रचार्य का प्रभार सौप दिया गया है। सवाल उठते हैं इतनी बडी संस्था एक शाला एक परिसर के अन्तर्गत प्राईमरी कन्या माध्यमिक शाला, माध्यमिक बालक शाला, हाई हायर सेकंडरी स्कूल में 500 सें 600 छात्र दर्ज है। पौनार संकुल केन्द्र के अन्तर्गत 54 प्राथमिक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है इतनी बडी संस्था का मुखिया माध्यमिक शिक्षक है। दोनो माध्यमिक शिक्षको के बीच प्रभार को लेकर मन मुटाव है जिसका खमियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है क्षेत्रवासी एवं पालकों की मांग एक अनुभवी प्रचार्य की नियुक्ति की जाए ताकि आदिवासी अंचल क्षेत्र के छात्रों का भविष्य बेहतर हो सके है।ग्राम के शुभचिंतकों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमरवाड़ा को भी लिखित शिकायत पत्र देकर प्रचार्य की मांग की गई लेकिन अभी तक संकुल केन्द्र पौनार को प्रचार्य नही मिला। जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में है। छात्रों के हित में चिंता जाहिर करते हुए उग्र प्रभा समाचार संपादक नीलेश डेहरिया जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा श्री बंघेल सें मिलकर उच्च माध्यमिक वरिष्ठ शिक्षक को प्रचार्य का प्रभार देने के लिए कहा गया गिरते शिक्षा के स्तर को अवगत कराया गया।