संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा
अकादमी द्वारा रचाया गया शिव पार्वती विवाह
7 मार्च की शाम हल्दी ,मेंहदी व संगीत का कार्यक्रम भी किया गया
भोलेनाथ की बारात में सभी बच्चों ने खूब नाचा
मंत्रोच्चार से किया गया शिव पार्वती विवाह संपन्न
उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा :-आरंभ नृत्य एवं योग अकादमी में आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर श्रीमती सुरभि बघेल एवं डॉ.अनुसुइया बघेल के द्वारा शिवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया । 7 मार्च को हल्दी और मेहंदी का कार्यक्रम किया गया अकादमी में आने वाले सभी बच्चों ने जमकर हल्दी खेली ,सभी ने सुंदर मेंहदी लगाई व फिर संगीत के कार्यक्रम में सभी ने खूब आनंद लिया । महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की बारात गाजेबाजे के साथ नाचते गाते धूमधाम से निकाली गई ,पास ही के मंदिर से दुल्हन पार्वती को साथ लाकर अकादमी के हाॅल में मंत्रोच्चार से शंकर और पार्वती का शुभ विवाह संपन्न हुआ। पूजा अर्चना हवन कर प्रसाद वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए और सबने कार्यक्रम में शामिल होकर भक्ति रस धारा का खूब आनंद लिया व खूब फोटो खिंचाया और सेल्फी भी लिया 😊🙏
आरंभा नृत्य की गुरू डाॅ अनसुईया बघेल ,योग अकादमी की प्रमुख श्रीमती सुरभि बघेल के साथ ही अकादमी व नृत्य शाला के विद्यार्थी-अनन्या, आराध्या, शानवी, आशिता, विधि, जिया, तेजल, अंबिका, स्वाति, मुस्कान, तान्या, आशी, तन्वी, तुहिना, गुनगुन, खनक, मुस्कान, बानी, मिष्ठी, समृद्धि मनस्वी, गीतिका, शुभी, सोनम अपने माता पिता के साथ शिव पार्वती विवाह में शामिल हुए ।