हरिश्चन्द्र पटेल और कुसुम ऋषि पटेल सहित सेकडों कांग्रेस के पदाधिकारी ने राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार की उपस्तिथि में भाजपा में हुए शामिल
छोड़ा चालीस साल पुराना कमलनाथ का साथ,कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
चांद / छिंदवाड़ा/उग्र प्रभा । ठीक लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । चौरई कांग्रेस कमेटी में काफी लंबे समय से चल रही खींचतान के चलते शनिवार को पूर्व कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र पटेल और उनकी बहू जिला पंचायत सदस्य कुसुम ऋषि पटेल ने कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा पदाधिकारियो एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया। ज्ञात हो कि हरिश्चन्द्र पटेल कमलनाथ के नेतृत्व में पिछले चालीस वर्षो से कांग्रेस पार्टी के साथ रहे है लेकिन तत्कालीन विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के दूसरे नेताओं ने उनकी निष्ठा पर सवाल खड़े किये जिससे नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने का फैसला ले लिया । हरिश्चन्द्र पटेल की ईमानदार छवि का प्रभाव के चलते पूरे विधानसभा क्षेत्र में खासी पेठ है एकाएक उनके भाजपा के साथ हो जाने से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है । बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के मार्गदशन एवं जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ,विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा जी के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के साथी हरीशचंद्र पटेल,कुसुम ऋषि पटेल,शिव पटेल,आशीष वर्मा,सतीष वर्मा ,सहित सेकड़ो लोग उपस्तिथि रही !