Type Here to Get Search Results !

थावडी कला घुघारला खुर्द सड़क बिना वेस तैयार किये जा रहा है डामरीकरण

0

  थावडी कला घुघारला खुर्द सड़क  बिना वेस तैयार किये जा रहा है डामरीकरण

अमरवाड़ा / उग्र प्रभा /- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम थांवडी कला सें घुघारला खुर्द 22 किंमीं सिवनी जिले को जोडने वाली सड़क चार बर्ष सें अधुरी पढी है एंजेसी दो बार टर्मीनेट होने के बाद आनन फानन में मार्च माह के शुरुआती दौर में छुई सें थांवडी कला की और डामरीकरण कार्य की शुरुआत की गई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति में डामरीकरण कार्य किया जा रहा है  बिना वेस तैयार किये डामरीकरण शुरु कर दिया गया। विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही समय अवधि में सडक निर्माण पुर्ण नही होने के कारण जल्दबाजी सें घटिया सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है बर्ष 2020-2021 की स्वीकृति के बाद आज भी चार बर्षो में सडक निर्माण कार्य पुर्ण नही हुआ ठेकेदार की मनमानी और विभाग की लापरवाही का खमियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है आज के दौर में बडे बडे यंत्रों का सहयोग सडक निर्माण कार्य मे लिया जा रहा लेकिन वीआरएस निर्माण एंजेसी कबाड़खाना में खड़े रहने लायक यंत्रों में कार्य किया जा रहा जिससे वेस तैयार हो रहा न कंप्रेसर दबाव न गड्ढों का भराव फिर भी डामरीकरण का किया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ