युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा कार्यालय का हुआ शुभारंभ
कानूनी सलाहकार देवेंद्र वर्मा एवम ब्लाक अध्यक्ष राहुल यादव का जन्म दिवस भी मनाया
छिंदवाड़ा / उग्र प्रभा - युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश कार्यालय कलेक्टर बंगला गुरैया नाका में आज शुभारंभ हुआकार्यक्रम में युवा पत्रकारसंगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे के तत्वाधान में आयोजित किया गया प्रदेश सचिव जितेन्द्र अलबेला ने बताया इस कार्यालय का शुभारंभ आज के दिन इसलिए निश्चित किया गया युवा पत्रकार संगठन के कानूनी सलाहकार देवेंद्र वर्मा जी का जन्मदिन था इस जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ताकि पत्रकारों में मधुर स्मृति बनी रहे और वर्मा जी का जन्म दिन हर वर्ष मनाते जाएं कार्यालय का वर्ष भी याद रहें सभी ने मिलकर केक काटकर मिलजुल कर दोनों साथी पत्रकार का जन्म दिवस मनाया एवं एक दूसरे को केक खिलाया इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे के तत्वाधान में आयोजित किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष अमन डेहरिया ,प्रदेश सचिव जितेंद्र अलबेला प्रदेश कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी शर्मा प्रदेश सह सचिव सुजीत श्रीवास एवं कानूनी सलाहकार देवेंद्र वर्मा रवि बेलवंशी, दिलीप चरपे, सुरकांत भट्ट, राहुल यादव,नितिन शर्मा ,यगराज पटेल , संदीप गायकवाड़, जिला उपाध्यक्ष पीके टांडेकर गगन सोनेकर, राजकुमार सोनी चांद अध्यक्ष विनोद महोरे अन्य साथी पत्रकारगण मौजूद रहे।