अमरवाडा सिविल अस्पताल डाँ की कमियों सें जुझ रहा उसके बाद बीएमओ डाँ ए.के. सेन का सीएमएचओ नें किया स्थानांतरण
निजी स्वार्थ के चलते किया स्थानांतरण स्वास्थ्य सेवाओं पर पढेगा असर अब कामचोरो का होगा राज
सेवानिवृत्ति की तैयारी कर रहे सीएमएचओ बुढापे में अमरवाड़ा क्षेत्र की जनता सें ले रहे बद्दुआ
अमरवाड़ा उग्र प्रभा - अमरवाड़ा सिविल अस्पताल बर्षो सें डाक्टरों की कमी सें जुझ रहा है एक मात्र ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ सीनियर डाँ ए.के.सेन बीएमओ के पद पर पदस्थ थे। डाँ सेन के पहले अमरवाड़ा अस्पताल में अव्यवस्था फैली थी जिसे डाँ सेन ने बीएमओ का पद धारण करते ही व्यावस्था को पटरी में लाने का प्रयास किया। लेकिन काम करने वाले कर्तव्यनिष्ठ ईमानदारी अधिकारियों को दलाल नेता अपने निजी स्वार्थ के चलते अपनी दाल नही गलने पर स्थानांतरण कराया गया। जिससे क्षेत्र की आम जनता परेशान है।डाँ सेन कें स्थानांतरण सें अमरवाड़ा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के आम नागरिकों को काफी अक्रोश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंता है। अमरवाड़ा सिविल अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहा है। लेकिन डाँ सेन के आने के बाद नियमित ओपीडी दवाईयों का स्टाक कर्मचारियों को मरीजों के प्रति संवेदनशीलता लाने अच्छा व्यावहार की हिदायत साफ सफाई में सुधार कर्मचारियों की लापरवाही पर विराम लगाने का काम किया गया था। ग्रामीण एवं नगर में संचालित झोलाछाप क्लीनिकों पर कार्यवाही करने वाले डाँ ए. के. सेन का स्थानांतरण सीएमएचओ छिंदवाड़ा द्वारा किया गया। सिविल अस्पताल अमरवाड़ा में डाँ भेजने की अपेक्षा डाँ स्थानांतरण करके सीएमएचओ जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं। कुछ ही दिनों में सेवानिवृत्ति की तैयारी कर रहे सीएमएचओ बुडापा में अमरवाड़ा की जनता की बद्दुआ ले रहे हैं। डाँ सेन के मधुर व्यावहार सें मरीज खुश रहते हैं अपनी समास्या को डाँ के समक्ष रखते थे।अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में डाँ सेन के पहले स्वतंत्रता एवं गणतंत्रता दिवस में विघुत पोल में झंडा फहराया जाता था जिसे डाँ सेन ने राष्टीय पर्व झंडा रोहण स्थल पर चबूतरा बनवाया गया। डाँ सेन बीएमओ के पद पर रहने के बाद रोजाना नियमित ओपीडी में 200 सें 300 मरीजों को देखना साथ विभागीय गतिविधि ईमानदारी ठंग से निर्वहन करते थे। स्थानांतरण करने और करवाने वाले को जरा सी शर्म नही आई अमरवाड़ा अस्पताल डाक्टरों की कमी सें जूझ रहा है। डाँ सेन के जाने के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं ठप पढ जायेगी।
उग्र प्रभा समाचार संपादक नें कलेक्टर एसडीएम भाजपा नेता उत्तम ठाकुर को फोन में बात कर डाँ सेन की वापसी को लेकर की चर्चा
आम जन के लिए कलम चलाने वाले उग्र प्रभा समाचार संपादक नीलेश डेहरिया ने छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं अमरवाड़ा एसडीएम खेमकरण धुर्वे सें फोन पर बात कर डाँ सेन के स्थानांतरण से स्वास्थ्य सुविधाओं पर पढने वाला असर को अवगत कराया गया। सीएमएचओ स्थानांतरण आदेश पत्र में कलेक्टर का अनुमोदन लिखा है लेकिन फोन मे चर्चा के दौरान कलेक्टर महोदय को अवगत नही है जिसमे सीएमएचओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे होते हैं। कलेक्टर महोदय से अमरवाड़ा क्षेत्र की जनता के हित में निर्णय लेने के लिए निवेदन किया गया।
अमरवाड़ा हॉस्पिटल में डॉक्टरों की मांग के बाद एक मात्र सीनियर डाँक्टर बीएमओ का कर दिया स्थानांतरण
अमरवाड़ा- नगर के सिविल अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर ए के सेन का राजनीतिक दबाव झोलाछाप डॉक्टरों पर की गई कार्रवाई एवं सिंगोड़ी के स्वास्थ्य कर्म चारी को कारण बताओं नोटिस चलते अमरवाड़ा से अमरवाड़ा में पदस्थ एकमात्र चिकित्सक का स्थानांतरण कर दिया गया है जिसको लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है विगत दोनों अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में महिला डॉक्टर और पद पूर्ति के लिए अखबारों में प्रमुखता से खबरें प्रसारित की गई थी यहां महिला चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सकों की नियुक्ति करना तो दूर अमरवाड़ा के एकमात्र डॉक्टर /बीएमओ ए .के . सेन का ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल ओपीडी में डॉक्टर एक सेन ही बैठकर निरंतर लगभग 300 से 4 00 मरीज वह प्रतिदिन ओपीडी में जांच कर रहे थे ,इस समय मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रहे हैं और यहां डॉक्टरों की कमी है, इसके बाद भी एक मात्र चिकित्सक का स्वास्थ्य विभाग ने स्थानांतरण कर दिया है क्षेत्र में जन चर्चा है कि स्वार्थी तत्वों ने अपने निजी स्वार्थ और विगत दिवस विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सेन के द्वारा फर्जी डॉक्टरौ के द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध क्लिनिक पर की गई छापामार कार्रवाई के चलते तथा कथित अवैध रूप से क्रियान्वित क्लीनिक एवं सिंगोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में हुई डिलीवरी के दौरान बच्चा एवं मां की मृत्यु में लापरवाह इलाज करने बालों के विरुद्ध की गई नियम अनुसार अनुशात्मक करवाई होने वालों के द्वारा ही यह स्थानांतरण करवा दिया गया है l
अमरवाड़ा क्षेत्र के लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संवेदनशील कलेक्टर से निवेदन कर आग्रह किया गया है कि इस अमरवाड़ा तहसील मुख्यालय के सिविल अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर एके सेन का स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें जनहित में अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में ही स्वास्थ्य विभाग से आदेश करवlकर अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में पदस्थ कर करने की मांग क्षेत्रीय आम जनता द्वारा की गई है l