मेहरा डेहरिया समाज महिला मंडल ने किया बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान
आज महिला दिवस की प्रखर वक्ताओं में श्रीमती डॉक्टर सरिता डेहरिया श्रीमती श्यामवती डेहरिया श्रीमती सुलोचना डेहरिया श्रीमती अमृता डेहरिया श्रीमती वन्दना डेहरिया श्रीमती माया डेहरिया श्रीमती गायत्री डेहरिया श्रीमती चांदनी, पवन, प्रीति ,सुलोचना डेहरिया के साथ समाज की अन्य महिलाओं ने ऊर्जावान प्रेरणादायक उद्बोधन दिया अंत में होली पूर्व मिलन कार्यक्रम में संगीत नृत्य फागुन गीत का आनंद सभी महिलाओं ने रंग गुलाल लगाकर होली का आनन्द उठाया। आज के कार्यक्रम में महिलाओं का जोश उत्साह जागरूकता को देखकर ऐसा अनुभव हुआ कि इस तरह बढ़-चढ़कर आगे आए तो नारी शक्ति को उच्च शिखर पर पहुंचने से कोई रोक नहीं सकेगा।