संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
शोध निरीक्षण टीम ने किया समाजशास्त्र विभाग का निरीक्षण
" समाज विज्ञान का शोध सामाजिक समस्याओं से निजात दिलाएगा": प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत
" समाजशास्त्र में स्थानीय स्तर पर शोध करने के द्वार खुलेंगे ": प्रो. लक्ष्मीचंद प्राचार्य
"समाज विज्ञान में शोध करके छात्र कैरियर संभाल सकेंगे:" प्रो. प्रतिभा श्रीवास्तव
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा: पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के समाजशास्त्र विभाग में शोध केंद्र की मान्यता प्रदाय हेतु राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा गठित देश के जाने माने प्राध्यापकों की समिति ने विभाग का गत दिवस निरीक्षण किया। इस समिति में केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से प्रो. शशांक शेखर ठाकुर व प्रो. रुचि घोष प्रमुख थे। प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि समाज विज्ञान का शोध सामाजिक समस्याओं से निजात दिलाएगा।पी. जी. कॉलेज प्राचार्य प्रो. लक्ष्मीचंद ने कहा कि समाजशास्त्र विभाग को शोध मान्यता प्राप्त होने पर यहां के स्थानीय शोधार्थियों को पी.एच.डी. करने हेतु बाहर के विश्वविद्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के शोध समन्वयक प्रो. राजेन्द्र मिश्रा ने शोध निरीक्षण व समाजशास्त्र विभाग के बीच अभूतपूर्व समन्वय स्थापित किया। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. जे. के. वाहने ने किया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. प्रतिभा श्रीवास्तव ने कहा कि समाज विज्ञान में शोध करके छात्र अपना स्वर्णिम कैरियर संभालकर समाज सेवा कर सकेंगे। प्रो. कविता शर्मा, प्रो. विनीता रामा, प्रो. मीनाक्षी कोरी और प्रो. नेहा जैन ने निरीक्षण टीम को शोध मान्यता प्राप्ति हेतु आवश्यक विभागीय उपलब्धियों के दस्तावेज प्रस्तुत किए।