Type Here to Get Search Results !

परासिया में मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस

0

संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

परासिया में मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 

महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत : डाॅ.जयश्री राय

महिलाएँ अपने होने का हर दिन उत्सव मनाए व अपनी प्रतिभा में निखार लाएँ  : श्रीमती मोहिता जगदेव

रक्षा करना कितना कठोर शब्द है ,सहेजना कितना कोमल : श्रीमती शैफाली शर्मा

बेटियाँ घर आँगन की रौनक व दो कुलों की आन बान शान होती हैं :  श्रीमती मोहिता जगदेव

बेटियाँ अबला नही सबला बनें और अपनी रक्षा खुद करें  : टीआई जिगोतिन मसराम

उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा:- मजदूर संगठन सीटू ने परासिया के पेंच स्टाप क्लब में महिलाओं की उन्नति और सामाजिक स्थिति पर परिचर्चा की ।कार्यक्रम के बाद पेंच स्टाप क्लब से रैली निकाली गई । पिछले चालीस वर्षों से सीटू महिलाओं के सम्मान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है । सीटू संगठन के सहयोग से बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया ।जिसमें जनवादी महिला समिति ने कार्यक्रम में सहयोग किया । कार्यक्रम  केंन्द्रीय चिकित्सालय बडकुई सी एम ओ डाॅ. जयश्री राय , टीआई जिगोतिन मसराम , श्रीमती मोहिता जगदेव व शैफाली शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।सीएमओ डाॅ. जयश्री राय ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने को कहा ।श्रीमती मोहिता जगदेव ने अपने वक्तव्य में बेटियों व महिलाओं को अपनी प्रतिभा को जानकर उसमें निखार लाने की बात कही व अपनी कविता के माध्यम से बेटियों को दो कुलों की आन बान शान बताया । युवा कवयित्री श्रीमती शैफाली शर्मा ने अपनी कविता में महिलाओं के प्रति सामाजिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए करारा व्यंग्य किया । टीआई जिगोतिन मसराम ने बच्चियों को सबल बन अपनी रक्षा खुद करने पर जोर दिया ।अधिवक्ता शाहजहां बानो ने महिला कानून की जानकारी दी ।

निशरत खान ,जनवादी महिला समिति की संयोजक श्रीमती प्रमिला निगम ,माला चौधरी ,ऊषा भारती ,रीता बागडे ने महिलाओं की स्थिति पर अपनी बात रखी ।मंच संचालन सुषमा सातनकर ने किया । महिलाओं ने अपने उद्वोधन में शिक्षा ,रोजगार ,सुरक्षा ,स्वास्थ्य ,सामाजिक तानाबाना नौकरी सहित मंहगाई ,जीवन से जुडी सभी बातों पर गंभीरता से अपनी बात रखी । कार्यक्रम में सीटू पेंच कन्हान क्षेत्र के केंन्द्रीय पदाधिकारियों और शाखा़ओं के प्रमुख पदाधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । पेंच कन्हान अध्यक्ष अमरनाथ सिंह , महासचिव मीरहसन ,कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ,सचिव अशोक भारती ,विकास सातनकर आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ