आदिवासियों की बदहाली और बर्बादी की जिम्मेदार है भाजपा सरकार- नकुलनाथ
-मेहलोन व जोगीमुआर में आयोजित हुई विशाल जनसभा
:अमरवाड़ा / उग्र प्रभा - अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहलोन व जोगीमुआर में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा को सम्बोधित करते हुये जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने भाजपा के आदिवासी विरोधी चेहरे को उजागर किया साथ ही आदिवासियों की जमीनों की खरीद फरोख्त और बढ़ते अत्याचार पर सरकार को जमकर घेरते हुये कहा कि आदिवासी ही जल, जंगल और जमीन के मूल वाशिंदे हैं। उनके साथ हो रहे भेदभाव को कांग्रेस किसी भी हाल में सहन नहीं करेगी सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भाजपा के नेता, मंत्री व मंत्री पुत्र आदिवासियों पर अत्याचार करते हैं और चुनाव आते ही आदिवासी भाई के पैर धोकर पाप धोने का प्रयास करते हैं। भाजपा ने हर कदम पर आदिवासी भाइयों के अधिकारों पर डाका डाला है। विगत 10 वर्ष के भीतर आदिवासी भाइयों की 5 हजार 800 हेक्टेयर भूमि गैर आदिवासियों को बेची दी गई है और यह आंकड़ा भी प्रदेश के सिर्फ सात जिलों का है। जमीनें बेची गई और गैर आदवासियों ने खरीद और उसकी रजिस्ट्री भी हुई, किन्तु सरकार ने इस पर कोई रोक नहीं लगाई इसका अर्थ है कि सबकुछ भाजपा के इशारों पर हुआ है। अपने आपको आदिवासी हितैषी कहने वाली भाजपा की सरकार ने आदिवासियों को मजदूरी के लिये मजबूर किया है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार आदिवासी अत्याचार में मप्र प्रदेश नम्बर एक पर है। आर्थिक स्थिति की बात करें तो सन 2014 के पूर्व प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 9 हजार 740 रुपये थी जो आज 7 से 8 हजार रुपये रह गई है। आज हर वर्ग आर्थिक मोर्चे पर अविकसित है और भाजपा विकसित भारत की बात कर रही है। किसान आर्थिक रूप से कमजोर, नौजवान बेरोजगार एवं मातायें-बहनें असुरक्षित, जब समाज का हर शख्स परेशान है फिर भाजपा अपनी राजनीति की रोटी सेंकने के लिये आमजन के बीच विकसित भारत का जुमला छोड़ रही है।
आदिवासियों का हर अधिकार सुरक्षित रखा:-
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवं कांग्रेस ने आदिवासी भाइयों का हर अधिकार सुरक्षित रखा है। आदिवासियों की जमीन खरीदी-बिक्री को लेकर जो कानून बनाया वह कांग्रेस की देन हैं तो वहीं अमरवाड़ा के गांव-गांव तक सड़कें, सौ बिस्तरों वाला अस्पताल, शासकीय विद्यालय, महाविद्यालय अम्बुजा सीमेंट का स्किल सेंटर, हर्रई में 123 केवी का विद्युत सब स्टेशन एवं 12 करोड़ रुपयों की जल आर्वधन योजना सहित अनेक विकास के कार्य पूर्व सीएम श्री कमलनाथ जी ने पूर्ण कराये हैं, कोई बता सकता है कि भाजपा ने क्या कार्य करायें है तो कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि अमरवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी और आगे भी नहीं रहने दी जावेगी यह मेरा वादा है। उन्होंने कहा वर्ष 1980 से आज तक मेहलोन ने नाथ परिवार और कांग्रेस को अपना पूरा प्यार व आशीर्वाद दिया हैं। मेरे मेहलोन व जोगीमुआर के परिवारजनों पर मुझे पूरा भरोसा है कि इस दफा लोकसभा चुनाव में वे सभी पूरी लगन के साथ कार्य करते हुये मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर पुन: सेवा का सुअवसर प्रदान करेंगे।
आयोजित जनसभा में आनंद राजपूत, चम्पालाल कुर्चे, जामला परतेती, रघुराज डेहरिया, बल्लू डेहरिया, अमसलाल, श्यामनारायण सूर्यवंशी सहित क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजन व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
-----------------------------
जिले का हर स्तर पर विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता- नकुलनाथ
-परासिया विधानसभा में सम्पन्न हुई दो जनसभायें
छिंदवाड़ा / परासिया /उग्र प्रभा :- जिले का हर स्तर पर विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। युवाओं को शिक्षा व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की यह यात्रा सतत जारी रहेगी। आप लोगों को केवल विकास विरोधी सोच रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना है ताकि हम मिलकर विकास की नई गाथा लिख सकें। उक्त उदगार आज सांसद श्री नकुलनाथ ने परासिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।परासिया विधानसभा क्षेत्र के हर्राहेट व खारापिंडरई में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कुछ ही हफ्तों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, भाजपा के लोग आयेंगे और तरह-तरह के प्रलोभन देंगे, लोकलुभावन वादे करेंगे इन सब से आप लोगों को बचना है, क्योंकि यह चुनाव आने वाली पीढ़ी एवं छिन्दवाड़ा के भविष्य को तय करेगी। विगत 44 वर्षों में सम्पूर्ण परासिया विधानसभा क्षेत्र में मेरे पिता श्री कमलनाथ जी ने अनेकों विकास के कार्य कराये हैं जिनमें शिक्षा, चिकित्सा, आवागमन हेतु सड़क मार्ग में स्टेट व नेशनल हाइवे का निर्माण, पेयजल हेतु जलाशयों का निर्माण कराया। परासिया विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव सड़क से जुड़ा जिससे ना केवल आवागमन सुगम हुआ अपितु रोजगार एवं व्यापार के रास्ते भी खुले है।प्रदेश में बीस वर्ष और केन्द्र में दस वर्ष की भाजपा सरकार ने एक कार्य नहीं कराया। इस बार जब भाजपा के लोग वोट मांगने आये तो उनसे सवाल कीजिये की आखिर आप लोगों ने जिले के विकास के लिये किया क्या है? केवल झांसे दिये हैं, झूठे वादे दिये हैं जारी कार्यों को रोकने का प्रयास किया है। अंत में सांसद श्री नाथ ने उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारा 44 वर्षों का पारिवारिक रिश्ता है। इस रिश्ते की डोर को और अधिक मजबूत करने का समय आ चुका है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी का स्नेह व आशीर्वाद मुझे निरंतर मिलता रहेगा।