Type Here to Get Search Results !

त्रिपथ 3 साझा संग्रह विमोचन एवं विमर्श कार्यक्रम सम्पन्न

0

 संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा

त्रिपथ 3 साझा संग्रह विमोचन एवं विमर्श कार्यक्रम सम्पन्न

छिन्दवाड़ा में साहित्य पर जो कार्य हो रहा है वह बहुत ही प्रशंसनीय है:श्री सुधीर जैन ,एसडीएम,छिंदवाड़ा

वनिता मंच छिन्दवाड़ा में अनोखा काम कर रहा है।महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बहुत सराहनीय पहल है डाॅ.कामना वर्मा

कार्यक्रम में डॉ. मनीषा जैन, श्रीमती आरती रूसिया हुईं सशक्त महिला सम्मान से सम्मानित

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा :-जिले की अग्रणी संस्था वनिता मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में त्रिपथ साझा संग्रह विमोचन विमर्श एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पेंशनर्स सदन में 9 मार्च 2024 दिन शनिवार की शाम सम्पन्न हुआ।  साझा संग्रह त्रिपथ का विमोचन उक्त आयोजन में त्रिपथ में शामिल  रचनाकारों में सुश्री गोपी नवीन शुक्ला (शहडोल) विशेष रूप से उपस्थित रहीं। 

गोपी नवीन शुक्ला की कविताओं की समीक्षा करते हुए मनोज गुप्ता ने कहा कि आटा गूंथती हुई लड़की एवं हारमोनियम बजाती हुई लड़की महत्वपूर्ण कविताएं हैं। कवियत्री शेफाली शर्मा (छिंदवाड़ा) ने अपनी कविताओं का पाठ किया। डॉ मनीषा जैन ने शेफाली शर्मा की कविताओं पर अपनी समीक्षात्मक बात रखी। वनिता वाजपेयी की कविताओं का पाठ मनीषा परिहार ने किया। समीक्षा कहानीकार दिनेश भट्ट ने की। विदित हो कि संग्रह का संपादन ब्रज श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सुधीर जैन (एसडीएम, छिंदवाड़ा) ने कहा छिन्दवाड़ा में साहित्य पर जो कार्य हो रहा है वह बहुत ही प्रशंसनीय है।वनिता मंच में महिला साहित्यकारों ने विमोचन और विमर्श का यह आयोजन किया ,यह उनकी रचनात्मक ऊर्जा को व्यक्त करता है। कार्यक्रम अध्यक्षा के रूप में डॉ. कामना वर्मा उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा वनिता मंच छिन्दवाड़ा में अनोखा काम कर रहा है।महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बहुत सराहनीय पहल है।


संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के प्रतिनिधियों श्रीमती भावना चौरासे, सोनम सोनी, बबीता विश्वकर्मा द्वारा सशक्त महिला सम्मान श्रीमती आशा रूसिया को छीपाकला को पुनर्जीवित करने के उल्लेखनीय प्रयास हेतु एवं डॉ मनीषा जैन जी को साहित्य शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजेता देशपांडे ने किया। उक्त आयोजन में वनिता मंच से संगीता सिन्हा, प्रीति जैन शक्रवार, मोहिता मुकेश जगदेव, मनीषा परिहार, अर्चना जैन, अर्चना भट्ट, पदमा जैन, सावी श्रीवास्तव, मंजू देशमुख़,  दीपशिखा सागर आदि वनिताएँ उपस्थित रहीं। आयोजन में डॉ. अमर सिंह, डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, केके मिश्रा, अनिल ताम्रकार, सचिन वर्मा, रोहित रूसिया एवं साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ