संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा
त्रिपथ 3 साझा संग्रह विमोचन एवं व्याख्यान कार्यक्रम 9 मार्च को
स्थान - पेंशनर्स सदन
समय- शाम 6.30 बजे
आयोजक - वनिता मंच ,छिंदवाड़ा
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा - जिले की अग्रणी संस्था वनिता मंच द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संयोजन में त्रिपथ साझा संग्रह मुक्ति चर्चा एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पेंशनर्स सदन में 9 मार्च 2024 दिन शनिवार की शाम 6:30 बजे से होगा। इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी देते हुए वनिता मंच की अध्यक्ष संगीता सिन्हा ने बताया कि त्रिपथ के पुनरुद्धार के संयुक्त संग्रह में त्रिपथ का विमोचन किया जाएगा जिसमें त्रिपथ के संगीतकारों में शामिल हैं संगीतकार गोपी नवीन शुक्ला (शहडोल), शेफाली शर्मा छिन्दवाड़ा, वनिता बाजपेयी जी की कविताएं शामिल हैं, इसी कार्यक्रम में संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के द्वारा सशक्त महिला सम्मान श्रीमती आशा रूसिया को छीपाकला को पुनर्जीवित करने का उल्लेखनीय प्रयास हेतु एवं डॉ मनीषा जैन जी को साहित्य शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सुधीर जैन, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. कामना वर्मा शामिल हैं।