थावंडी कला घुघारला खुर्द 22 किंमीं पैंडिग पढी सडक कार्य पुनः हुई शुरु उग्र प्रभा की कलम जनहित के लिए हुई कारगर साबित
कलेक्टर छिंदवाड़ा नें टी एल बैठक में उग्र प्रभा खबर प्रकाशन के बाद विभाग के अधिकारियों की ली थी कढी समीक्षा दिए थे सख्त निर्देश
अमरवाड़ा /उग्र प्रभा - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम थांवडी कला सें घुघारला खुर्द 22 किंमीं सिवनी जिले को जोडने वाली सड़क का टेंडर 2020-2021 हुआ महज चार बर्षो में निर्माण एंजेसी वीआरएस रायसेन के द्रारा सड़क निर्माण कार्य पुर्ण नही किया गया न दो ब्रिज कही बारिश का हवाला तो कही कपंनी घाटा का बहाना करते सडक को अधुरी छोड कर कंपनी रवाना हो चुकी थी। आदिवासी ग्रामीण अंचल क्षेत्र होने का नाजायज फायदा उठाने की होड में कंपनी ठेकेदार किसी मंत्री का करीबी रिस्तेदार बताकर पीआईयू और जनता को मुर्ख बनाने का काम कर रहा था। लेकिन उग्र समाचार के संपादक का क्षेत्र और गांव होने के कारण रोजाना उसी सड़क सें गुजारने के कारण समास्या आंखो के समक्ष थी। लगातार उग्र प्रभा समाचार में सडक बदहाली ठेकेदार पीआईयू की लापरवाही की खबरो का प्रकाशन कर वीआरएस कंपनी को दो बार टर्मीनेट कराया गया लेकिन जुगाड सें कंपनी को तीसरे बार रिबोक कराया गया इसके बाद कोई चांस नही है खबर प्रकाशन के बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर ने पीआईयू के अधिकारियों की टी एल बैठक में कढी समीक्षा ली एवं सख्त निर्देश दिये थे।कार्य को पुनः प्रारम्भ कराया जाय। उग्र प्रभा खबर का असर जनहित में होते हुए संपादक नीलेश डेहरिया की कलम कारगर साबित होते हुए अधूरी पढी सडक का डामरीकरण कार्य पुनःशुरु हुआ। जिसका फायदा सीधे आम नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से आमन गमन करने में हो रही असुविधा से राहत मिलेगी। ऐ किसी से नही छिपा है उग्र प्रभा समाचार ने इस सड़क निर्माण के लिए बहुत प्रयास किया खबरो का प्रकाशन कर सीधे सडक परिवहन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश और पीआईयू प्रधान कार्यलय को खबर मेंशन एवं मेल कर समास्या को अवगत कराने का कार्य किया जा रहा था। और पीआईयू विभाग जीएम, एएम और कंपनी ठेकेदार सें लगातार बात करके सडक निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कराने में अहम भूमिका रही।