छिंदवाड़ा में महिलाओं ने 12वाँ महिला जागृति सम्मेलन का किया आयोजन
महिला सम्मेलन के प्रणेता दादा सिताबीलाल डेहरिया व श्रीमती सुशीला डेहरिया के विशिष्ठ आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ
मंच संचालन श्रीमती मोहिता जगदेव व श्रीमती रैना हार्ले द्वारा किया गया
जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता डेहरिया के नेतृत्व में शानदार कार्यक्रम
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा
डेहरिया मेहरा समाज छिंदवाड़ा की जिला महिला प्रकोष्ठ के द्वारा कुसमेली स्थित सामाजिक भवन में 23मार्च 2024 को महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें समाज की महिलाओं ने अधिक संख्या में पहुंचकर बढचढ कर हिस्सा लिया । डाॅ.भीमराव अंबेड़कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । महिला सम्मेलन के प्रणेता दादा सिताबीलाल डेहरिया व श्रीमती सुशीला डेहरिया के विशिष्ठ आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
बच्बियों के द्वारा सरस्वती वंदना , गीत ,नृत्य ,भाषण प्रस्तुत किए गए । श्रीमती सुनीता बम्हनिया को सामाजिक ,श्रीमती मोहिता जगदेव को साहित्यिक व श्रीमती माया डेहरिया को राजनीतिक क्षेत्र में
विशेष उपलब्धि हेतु दादाजी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता डेहरिया के नेतृत्व में संपन्न सम्मेलन में प्राँतीय अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बम्हनिया ,अतिरिक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती सारिका डेहरिया ,जिला प्रवक्ता श्रीमती मोहिता जगदेव ,संरक्षक श्रीमती उमा डेहरिया ,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रैना हार्ले ,ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेहरिया ,श्रीमती माया डेहरिया ,कंचन डेहरिया ,छाया डेहरिया,वनिता डेहरिया ,विमला डेहरिया ,मिथिला डेहरिया,रिंकी डेहरिया ,ममता डेहरिया ,बबली डेहरिया , रानू डेहरिया ,प्रीति डेहरिया ,नेहा ,श्रद्धा, रेणु ,छाया मेहरा ,गंगा ,मालती , सीताबाई , गुडिया व नन्ही बच्चियाँ तनिष्का ,डाॅली, अनिका ,आरोही ,निकिता ,विधि ,स्वर्णिमा ,अंकिता ,स्वर्णा ,पायल आदि उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती मोहिता जगदेव व श्रीमती रैना हार्ले द्वारा किया गया । श्रीमती मंजूलता डेहरिया द्वारा आभार प्रगट कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।