Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री डॉ.यादव के छिंदवाड़ा प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत साथ जनसभा को किया संबोधित

0

पोला ग्राउंड मैदान में मुख्यमंत्री ने सभा को किया संबोधित 


मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने छिंदवाड़ा में 131.49 करोड़ रूपये लागत के 28 कार्यों का लोकार्पण एवं 46.77 करोड़ के 9 कार्यों का भूमिपूजन किया

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम के साथ श्रीअन्न (मिलेट्स) मेला 2024 का भी किया शुभारंभ



छिन्दवाड़ा/ उग्र प्रभा /21 फरवरी 2024/ दुनिया की कोई भी ताकत मध्यप्रदेश में विकास नहीं रोक सकती हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास किया जायेगा । प्रदेश में लगातार जारी विकास कार्य एवं क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनायें प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखने का कार्य करेंगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार 21 फरवरी को छिन्दवाड़ा जिले के पोला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 178.26 करोड़ रूपये लागत के 37 निर्माण व विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया  जिसमें 46.77 करोड़ रूपये लागत के 9 कार्यो का भूमिपूजन और 131.49 करोड़ रूपये लागत के 28 कार्यो का लोकार्पण शामिल है । उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं श्रीअन्न (मिलेट्स) मेला 2024 का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ भी वितरित किया गया ।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकारें सदैव गरीबों के साथ खड़ी हैं। प्रदेश सरकार स्वस्पर्शी, समावेशी और पारदर्शिता के आदर्श को लेकर बिना राग व्दैष एवं बिना भेदभाव के सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार जन कल्याण के लिए कटिबद्ध है। संकल्प पत्र का अक्षरश: पालन करते हुए हर एक वचन पूरा किया जायेगा और सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी । एक समय था जब मध्यप्रदेश की हालत बहुत खराब थी। बुनियादी सुविधाएं भी जनता को उपलब्ध नहीं थीं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में निर्धनता में कमी आ रही है। देश के 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी की हालत से बाहर आये हैं। मध्यप्रदेश को विशेष लाभ मिला है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा कि प्रदेश में संचालित कोई भी योजना बंद नहीं की जायेगी । लाड़ली बहनों, युवा वर्ग तथा किसानों सहित सभी वर्गो को संचालित योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा । उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र की प्रत्येक घोषणाओं को सरकार पूरा करेगी । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश किसी भी क्षेत्र में पीछे रहने वाला नहीं है। प्रदेश का बजट आगामी जुलाई माह में आएगा। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलवाने की बात हो या सड़कों के निर्माण या सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने का प्रश्न हो, मध्यप्रदेश निरंतर आगे बढ़ेगा। प्रदेश के नागरिकों को विकास का पूरा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने समारोह का शुभारंभ कन्या पूजन से किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.यादव का विशाल पुष्पहार से अभिनंदन किया गया ।

निर्माण/विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण- मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के 13 करोड़ रूपये लागत के ग्राम लहगडुआ में मे.आर.आर.बायोफ्यूल (औघोगिक इकाई), तकनीकी एवं कौशल विकास विभाग के 14.31 करोड़ रूपये लागत के तामिया में 6 ट्रेड के मुख्य भवन, 60 सीटर बालक व बालिका छात्रावास भवन और प्राचार्य के लिये "एफ" टाईप आवासीय भवन का निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 12.94 करोड़ रूपये लागत के जल जीवन मिशन के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति के लिये 77 ग्रामों की बसाहटों में पेयजल व्यवस्था का कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक-2 के 1.50 करोड़ रूपये लागत के हर्राकछार (जड़मादल) ग्राम पंचायत में प्राथमिक शाला बातरा से जड़ की ओर 2.50 कि.मी. तक सुदूर सडक निर्माण कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 1.11 करोड़ रूपये लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांवलपानी में मेटरनिटी विंग के विस्तारीकरण का कार्य, 1.78 करोड़ रूपये लागत के सिविल अस्पताल हर्रई में 4 जी टाईप व 2 एच टाईप आवास गृह का निर्माण कार्य और 0.71-0.71 करोड़ रूपये लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और सीएचओ आवास गृह मारई, भैंसादण्ड व पलटवाड़ा का निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया ।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के 74.27 करोड़ रूपये लागत के पांढुर्णा जिले की तहसील सौंसर के ग्राम बोरगांव के औद्योगिक विकास केन्द्र में मेसर्स सिध्दायु, लाईफ सायन्स प्रायवेट लिमिटेड (औघोगिक इकाई), जल संसाधन विभाग के छिंदवाड़ा जिले की तहसील जुन्नारदेव के 17.43 करोड़ रूपये लागत के सेल्टिया जलाशय, स्कूल शिक्षा विभाग के जिले की तहसील चौरई के ग्राम झिलमिली, तहसील मोहखेड़ के ग्राम उमरानाला व जाम प्रत्येक में 0.74 करोड़ रूपये की लागत के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भवन में 3 प्रयोगशाला व 2 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य और तहसील परासिया के नगर बड़कुही के एक करोड़ रूपये लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य, माध्यमिक शिक्षा मंडल के 4.56 करोड़ रूपये लागत के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाश नगर छिंदवाड़ा के मॉडल स्कूल भवन में उन्नयन का कार्य,

म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा के 1.92 करोड़ रूपये लागत के दमुआमाल रैयत में नवीन 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र का कार्य, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1.24 करोड़ रूपये लागत की विकासखंड परासिया के ग्राम लोनापठार, कारीडोंगरी व डुंगरिया में नलजल योजना का कार्य और 1.93 करोड़ रूपये लागत की विकासखंड तामिया के ग्राम लोटिया, हरकपुरा, सीताडोंगरी व धोबीवाड़ा में नलजल योजना का कार्य, लोक निर्माण विभाग के विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत भरदी में 3.16 करोड़ रूपये लागत के 3.29 कि.मी. लंबे भरदी से गाजीढाना मार्ग, ग्राम पंचायत केवलारी में 3.38 करोड रूपये लागत के 3.513 कि.मी. लंबे जुन्नारदेव-परासिया मार्ग से पालाचौरई-लाटखेड़ा-केवलारी मार्ग व ग्राम पंचायत भरदी में 1.76 करोड रूपये लागत के 1.95 कि.मी. लंबे भौराखापा-बीजापठार मार्ग और विकासखंड परासिया की ग्राम पंचायत मुनगा में 1.65 करोड रूपये लागत के 1.97 कि.मी. लंबे बारंगा-मासुल मार्ग, ग्राम पंचायत खिरसाडोह में 3.18 करोड रूपये लागत के 3.275 कि.मी. लंबे खिरसाडोह-देवरीढाना-ढाला मार्ग, ग्राम पंचायत साजवा में 5.4 करोड रूपये लागत के 5.40 कि.मी. लंबे साजवा-खारापिंडरई मार्ग व ग्राम पंचायत गुरैयाथर में 2.89 करोड रूपये लागत के 2.537 कि.मी. लंबे गुरैयाथर-चाकढाना-नईढाना-मेढामाल मार्ग, स्वास्थ्य विभाग के विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम बातरी और विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम

ग्राम बातरी और विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम सारना में प्रत्येक में 0.49 करोड रूपये लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं सीएओ आवास गृह का निर्माण कार्य तथा सहकारिता विभाग के विकासखंड तामिया के ग्राम चांवलपानी, छिंदवाड़ा के ग्राम चन्हियाकला व बिछुआ के ग्राम मोया प्रत्येक में 0.78 करोड रूपये लागत के एक-एक हजार मेट्रिक टन के गोदामों, विकासखंड चौरई के ग्राम हिवरखेड़ी, अमरवाड़ा के ग्राम छुई, मोहखेड़ के ग्राम गोरेघाट, छिंदवाड़ा के ग्राम सारना व जुन्नारदेव के नगर जुन्नारदेव प्रत्येक में 0.37 करोड रूपये लागत के 500-500 मेट्रिक टन के गोदामों और विकासखंड परासिया के ग्राम मारई में 0.33 करोड रूपये लागत के 200 मेट्रिक टन के गोदाम का लोकार्पण किया गया ।

रमढोल लोक नृत्य से अगवानी- मुख्यमंत्री डॉ.यादव के सभा स्थल पर पहुंचने पर जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के पातालकोट क्षेत्र के ग्राम सिंधोली के लोक नर्तक दल द्वारा आदिवासी परंपरा के अनुसार रमढोल लोक नृत्य से अगवानी कर उनका अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.यादव को पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड़ द्वारा चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री चौधरी चंद्रभान सिंह, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व विधायक सर्वश्री नत्थनशाह कवरेती, पंडित रमेश दुबे व ताराचंद बावरिया, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री रमेश पोफली व श्री शेषराव यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री लखन वर्मा, नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सर्वश्री संतोष पारिक, कन्हईराम रघुवंशी, सुश्री वैशाली महाले, टीकाराम चन्द्रवंशी, प्रकाश उईके, सुश्री मोनिका बट्टी, अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, डीआईजी श्री सचिन अतुलकर, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, सहायक कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री तनुश्री मीणा, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे व परासिया श्री पुष्पेन्द्र निगम, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार तथा बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे ।


मुख्यमंत्री डॉ.यादव का हवाईपट्टी इमलीखेड़ा आगमन पर आत्मीय स्वागत 


छिन्दवाड़ा/ 21 फरवरी 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के हवाईपट्टी इमलीखेड़ा, छिन्दवाड़ा आगमन पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा जहां पुष्प गुच्छ और पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया, वहीं जिले के तामिया क्षेत्र के जनजातीय नर्तक दल ने रमढोल लोक नृत्य कर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का अपने परंपरागत अंदाज में आत्मीय स्वागत किया।  इस दौरान पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड़ व श्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक श्री ताराचंद बाबरिया व पं.रमेश दुबे, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री शेषराव यादव व श्री रमेश पोफली, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सुश्री वैशाली महाले, श्री अंकुर शुक्ला व श्री रोहित पोफली सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, डीआईजी श्री सचिन अतुलकर, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, सहायक कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री तनुश्री मीणा, ए.एस.पी.श्री अवधेश प्रताप सिंह सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित थे। हवाईपट्टी पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मीडिया के साथियों से भी चर्चा की।                                                        

मुख्यमंत्री डॉ.यादव के छिंदवाड़ा में प्रथम आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब 


लाडली बहनों सहित विभिन्न संगठनों ने भी पुष्पवर्षा से किया भव्य स्वागत

छिन्दवाड़ा/ 21 फरवरी 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के छिंदवाड़ा में प्रथम आगमन पर चंदनगांव से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पोला ग्राउंड तक जगह-जगह जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और स्व-सहायता समूहों, विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारियों, लाडली बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, अतिथि शिक्षक संघ, स्ट्रीट वेंडर्स, पेसा एक्ट के लाभान्वितों सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भव्य आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। एक ओर जहां जिलेवासियों ने पुष्प और पंखुड़ियों की वर्षा कर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का बड़े ही उत्साह के साथ भव्य आत्मीय स्वागत किया, वहीं मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने भी जिलेवासियों के स्नेह से अभिभूत होकर उन पर पुष्पवर्षा की और दोनों हाथों से उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के साथ जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री संतोष पारिक व सुश्री वैशाली महाले भी थीं । इस अवसर पर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह व एसपी श्री मनीष खत्री सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

       यात्रा मार्ग में चंदनगांव में पाटनकर विला में आजीविका मिशन की लगभग 2000 दीदियों ने, इंडियन ए.टी.एम. के सामने आशा, ऊषा कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य विभाग के लगभग 2500 संविदा कर्मचारियों, यातायात चौकी चंदनगांव में लगभग 5000 लाडली बहनों और आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ, शू हाउस के सामने स्पोटर्स संघ के लगभग 1000 सदस्यों, पवार टी-हाउस के सामने शहरी वार्डवासियों, राजा की बगिया में नगर निगम संघ के लगभग 5000 सदस्यों, मणि महल लॉन में वाहन लायसेंस प्राप्त करने वाली लगभग 5000 महिलाओं, श्री अल्डक के घर के सामने लगभग 200 अतिथि शिक्षकों, शहीद श्री अमित ठेंगे द्वार के पास रोटरी क्लब के लगभग 500 सदस्यों, सोनी शो रूम के पास लगभग 1000 स्ट्रीट वेंडर्स, तनिष्क शो रूम के सामने व्यापारी मंडल के लगभग 500 व्यापारियों, श्री अग्रवाल हाउस के सामने मेडिकल संघ के लगभग 500 सदस्यों, नैय्यर फर्नीचर शोरूम के सामने शासन की योजना से स्कूटी प्राप्त करने वाले 100 छात्र-छात्राओं, तिराहे पर सीएम फेलो और पेसा एक्ट के लाभान्वित, कामठी ज्वेलर्स के सामने म.प्र.पटवारी संघ एवं राजस्व निरीक्षक संघ व कोटवार संघ से लगभग 1000 सदस्यों, रेमंड शो रूम के सामने म.प्र.अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग, संविदा कर्मचारी पेंशनर्स समाज, जीआरएस संघ, टी.ए.टी.डब्लू.टी.ए. संघ और प्रधान अध्यापक संघ, पेंटालूंस के सामने सचिव, जीआरएस, पंचायतकर्मी संघ, टाइल्स शो रूम के सामने म.प्र. शिक्षक संघ के समस्त संगठन, एम.पटेल मार्ट के सामने म.प्र.आउटसोर्स संघ, मिशन स्कूल के सामने म.प्र.सविंदा स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी संघ और ई.एल.सी. चौक पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री डॉ.यादव का स्वागत किया गया।

जिला एमेच्योर कुश्ती संघ छिंदवाड़ा ने गदा भेंटकर किया स्वागत 


*जिला एमेच्योर कुश्ती संघ छिंदवाड़ा द्वारा एमेच्योर कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नागपुर रोड छिंदवाड़ा में पवार होटल के सामने भव्य स्वागत आतिशबाजी ढोल धमाके के साथ किया गया और जिला एमेच्योर कुश्ती संघ के संरक्षक एडवोकेट देवेंद्र वर्मा पहलवान सीताराम विश्वकर्मा सचिव मयूर यादव सह सचिव एडवोकेट हरीश बघेल उपाध्यक्ष गणेश चौबे राजेश गोहिया दिलीप मंडराह कुश्ती संघ के कोच कलशराम मर्सकोले गोविंद ईबनाती शकील पहलवान शिव श्रीबातरी व कुस्ती संघ के पदाधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी रामराव नागले  द्वारा प्रदान किया गया जिसे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सहर्ष स्वीकार कर गदा भी घुमाया और खेलप्रेमी लोगों का मन मोह लिया! खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पंडाल लगाया गया था जिस पर सभी कबड्डी, फुटबॉल, वालीवाल के खिलाड़ी ओलंपिक संघ के पदाधिकारी एवं खेल से जुड़े खिलाड़ी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ