डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर को आपके घर एवं आसपास पैदा ना होने दें एडिस मच्छर साफ ठहरे जल में पनपता है एवं यह दिन के समय काटता है।।
इसके बचाव उपचार क्या करे-
जिला मलेरिया अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा जनहित में जारी
*डेंगू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग छिंदवाड़ा द्वारा संदेश जनहित में प्रसारित*
डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर को आपके घर एवं आसपास पैदा न होने दे।
एडीज मच्छर साफ ठहरे जल में पनपता है एवं यह दिन के समय काटता है क्या करे?
सप्ताह में एक बार अपने टीन डिब्बे बाल्टी सीमेंट टांके कूलर्स आदि का पानी खाली कर दें।
दोबारा उपयोग करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें एवं सुखाएं।
छत एवं घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दे।
पानी के बर्तन टंकियां सीमेंट टांका आदि को ढक कर रखें।
पानी भरे रहने वाले स्थान पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन आईल डालें।
डेंगू बुखार की इलाइजा जांच जिला चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध है।
हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोये।
पूरे शरीर ढकने वाले मोटे वह ढीले कपड़े पहने।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा जनहित में जारी